Henley Passport Index : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में इन्डियन पासपोर्ट तय किया 7वां पायदान, अब बिना विजा के घूमें ये देश

Published by
Henley Passport Index

Henley Passport Index; भारतीय पासपोर्ट ने 7 पायदान चढ़कर 83वें स्‍थान हासिल कर लिया है। इस इंडेक्स में पहले स्‍थान पर सिंगापुर और जापान का स्थान बरकरार हैं। लेकिन अब इंडियन पासपोर्टधारक व्‍यक्ति दुनिया के 59 देशों में बिना वीजा लिये सफर कर सकता है।

इंडियन पासपोर्ट 7 पायदान चढ़कर 83वें स्‍थान पर पहुंचा

Henley Passport Index में इंडियन पासपोर्ट 7 पायदान चढ़कर 83वें स्‍थान पर पहुंच गया है। दुनिया के दो देश सिंगापुर और जापान संयुक्‍त रूप से इस रैकिंग में पहले स्‍थान पर ही है। हमारे देश के पासपोर्ट की रैकिंग में यह बड़ी उपलब्धि होने से अब भारतीय पासपोर्ट धारक व्यक्ति दुनिया को 59 देशों में जाने के लिए वीजा लेने की आवश्यकता नहीं है यानी की वे बिना वीजा के ही इन देशों की यात्रा कर सकते हैं।

सिंगापुर और जापान के पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा के जाने की अनुमति

Henley Passport Index में इंडियन पासपोर्ट (Indian Passport) की रैकिंग में सुधार होते हुए यह सात रैंक चढ़कर 83वें स्‍थान पर आ गया है। हर साल ही Henley Passport Index इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों को केंद्र में रखकर दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग का लिस्ट बनाता है।

दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात पर आधारित होती है कि उस देश के पासपोर्ट से कितने दुनिया के कितने देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है। अब इंडियन पासपोर्ट से 59 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है। दुनिया के सबसे टाॅप लेवल पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर और जापान संयुक्‍त रूप से पहले स्थान पर हैं। इन दोनों ही देशों के पासपोर्ट से दुनिया के 192 देशों की यात्रा बिना वीजा की जा सकती है।

इंडियन पासपोर्ट के सहारे यहां जाइये बिना वीजा

अब 59 देशों में वीजा फ्री यात्रा का मतलब यह है कि आप उन देशों में सिर्फ इंडियन पासपोर्ट के आधार पर जा सकते हैं, वहां रह सकते हैं, घूम सकते हैं। लेकिन इस में एक बात का ध्यान रहे कि इसकी एक समयसीमा भी निर्धारित है कि किस देश में आपको कितने दिनों तक रहने की अनुमति दी जाएगी। जिन देशों में हमें जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं वे है नेपाल, भूटान, मालदीव, फिजी, इंडोनेशिया, कतर, फिलिस्‍तीन, मकाऊ, बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, डोमिनिका, अल साल्‍वाडोर, जमैका, उत्‍तरी साइप्रस, सेनेगल, सर्बिया, त्रिनिदार एवं टोबैगो, ट्यूनिशिया और तुर्क व कैकोस द्वीप समूह जैसे देशों के अलावा और भी कई देश इस लिस्ट में शामिल हैं।

साल 2006 से हेनले जारी कलता है पासपोर्ट्स की रैंकिंग

साल 2006 से हर साल Henley Passport Index दुनिया भर के पासपोर्ट को लेकर रैंकिंग जारी करता है, जिससे पता चलता है कि, किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज्यादा स्वतंत्र है। हालांकि, पिछले 16 साल के दरम्यान और पिछले 2 सालों से कोविड महामारी की वजह से पासपोर्ट रैंकिंग और भी महत्वपूर्ण हो गई है। वैसे पासपोर्ट की इस रैकिंग में कोरोना महामारी के कारण लगाए जा रहे प्रतिबंधों को शामिल नहीं किया गया है।

Lady Truck Driver in India कभी देखा है किसी लड़की को ट्रक चलाते

गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटक IED को एक गहरे गड्ढे में रखकर ब्लास्ट कर दिया गया है

पाकिस्‍तान की स्थिति सबसे गई गुजरी

अब इस सूची को हम विस्तारपूर्वक देखते हैं तो Henley Passport Index में उत्तरी कोरिया नंबर 104 पर है, इस देश के पासपोर्ट धारक सिर्फ 39 देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं। हमारे पड़ोसी देश नेपाल की रैकिंग 105 है। वही सोमालिया 106 और यमन 107वें नंबर पर है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की स्थिति इस इंडेक्स में यमन और सोमालिया से भी गई गुजरी है। Henley Passport Index के इस लिस्ट में पाकिस्तानी पासपोर्ट 108वें नंबर पर और पाकिस्‍तानी पासपोर्ट से सिर्फ 31 देशों की ही बिना वीजा के हो सकती हैं।

Henley Passport Index

Recent Posts