Happy Diwali: Woman’s Daredevil Window-Cleaning : दिवाली की तैयारियों में घर की सफाई, दीवारों को रंगना और छत के पंखे से धूल हटाना शामिल है। हाल ही में सोशल मीडिया पर घर की साफ सफाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपार्टमेंट की खिड़की की सफाई कर रही है। वैसे तो घर की साफ सफाई शब्द हमें बिल्कुल ही सामान्य लगता है? खैर, लेकिन यहां तो घर चौथी मंजिल पर है और महिला बाहर से खिड़कियों की सफाई कर रही है।
इस पोस्ट में
ट्विटर पर अपलोड की गई इस क्लिप में एक महिला अपने घर की खिड़की से बाहर निकल रही है और कांच के पैनल को कपड़े से पोंछती नजर आ रही है। वह बिना किसी सहारे के खिड़की के पैनल के किनारे पर खड़ी है।
कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि यदि इनके घर में लक्ष्मी जी नहीं आईं तो कहीं नहीं आएंगी। महिला जिस जगह पर खड़ी होकर सफाई कर रही है, यदि वहां से पैर जरा भी फिसले तो कई मंजिल नीचे गिरने का खतरा है। इसके बाद भी वह पूरी तल्लीनता और आराम के साथ सफाई करती है।
इस वीडियो (Woman’s Daredevil Window-Cleaning) को अबतक करीब एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस बात पर हैरान हैं कि कैसे इतनी रिस्की जगह पर खड़ होकर भी महिला पूरी बेफिक्री के साथ सफाई कर रही है। कई लोगों का कहना है कि अकसर लोग इस तरह से अपने घरों की सफाई करते हैं और ऐसे मजाक नहीं बनाना चाहिए। कुल मिलाकर बात करें तो दिवाली से पहले इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और सफाई के क्रेज को लेकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। हालांकि यह वीडियो (Woman’s Daredevil Window-Cleaning) इसी साल फरवरी का कहा जा रहा है।
Anand Mahindra को पसंद आई फ्री में बिजली देने वाली मशीन, छत पर लगाने का लोगों को दिया सुझाव
गर्लफ्रेंड के साथ UPSC की तैयारी करते थे गर्लफ्रेंड का UPSC क्लियर हु़आ तो नंबर ब्लॉक कर दी
यह वीडियो (Woman’s Daredevil Window-Cleaning) इस साल फरवरी में पहली बार वायरल हुआ था। कहा जाता है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा रिवेरा सोसायटी का यह वीडियो है। सोसायटी के लोगों ने महिला को सफाई करते हुए देख दरवाजा खटखटाया और उसे जान जोखिम में न डालने की सलाह दी थी।
वहीं सामने वाले फ्लैट में रहने वाली और वीडियो बनाने वाली महिला का कहना था कि उसने आवाज भी लगाई थी कि वह इस तरह रिस्क लेकर सफाई न करें, लेकिन वह शायद सुन भी नहीं पाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला को सोसायटी की आरडब्ल्यूए की ओर से भी चेतावनी दी थी कि ऐसे रिस्क लेकर सफाई न करें।