Categories: News

Anand Mahindra को पसंद आई फ्री में बिजली देने वाली मशीन, छत पर लगाने का लोगों को दिया सुझाव

Published by

Tulip Wind Turbine: आपने अपने जीवन में कहीं ना कहीं विंड मिल या पवन चक्की तो जरूर देखी होगी। इन विंड मिल में लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड नजर आते हैं। इन विंडमिल को हमारे घरों की छत पर लगाना नामुमकिन होता है। लेकिन वर्तमान में बढ़ती जा रही इस टेक्नोलॉजी के दौर में हम उसी टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे विंड टरबाइन बना सकते हैं जहां इन मशीनों को हम मामूली-सी जगह में घर या ऑफिस की छत पर भी लगा सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इससे आपको बिल्कुल फ्री में बिजली मिलेगी।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

Anand Mahindra

ऐसे ही एक विंड टरबाइन का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है जिसका नाम है तुलिप विंड टरबाइन (Tulip Wind Turbine)। इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल कर सकते है। इसके लिए ना तो हमें लंबे टावर और ना ही हां जी की स्पेस की आवश्यकता है।

कई रंगों में उपलब्ध है तुलिप विंड टरबाइन

Anand Mahindra

Sardar patel से जुड़ी ये बाते आपको नही पता होंगी

भारत में 25 अक्टूबर को लगेगा Surya Grahan, जानिए क्या होगी टाइमिंग और कहाँ-कहाँ दिखेगा

इस विंड टरबाइन के दो पंख में से एक पर हवा के टकराव से दूसरे पंख को भी घुमाने लगती है। ऐसे में बेहद ही कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है। साथ ही ये कम हवा में भी बिजली पैदा कर सकती है।

इतना ही नहीं ये विंड टरबाइन कई तरह-तरह के रंगों में उपलब्ध है, यानी यह मशीन (Tulip Wind Turbine) आपके होम डेकोर का हिस्सा भी बन सकता है। आप अपनी कलर थीम के अनुसार से इसका चुनाव कर सकते हैं।

इंडिया के लिए बढ़िया – Anand Mahindra

Anand Mahindra

इस विंड टरबाइन के वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने लिखा-मैं अक्सर सोचता हूं कि पारंपरिक टरबाइन के लिए बहुत सारे स्पेस और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई तरीकों का हमें स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने (Anand Mahindra Amazing Tweet) कहा कि भारत के लिए ये ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श है। लागत में काफी कम, जगह भी कम घेरता है और साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Recent Posts