Categories: News

Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद वायरल हुई तो खुल गयी पोल

Published by
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने के हैरान करने वाला मामला सामने आया है । दिवंगत नेता की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने की रसीद वायरल होने के बाद इस तरह के मामले की जानकारी सामने आई है । सोशल मीडिया पर वायरल होती इस रसीद में दिवंगत नेता मुलायम सिंह की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूला जा रहा था ।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से यह मामला सामने आया है । बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव द्वारा नेताजी की तेरहवीं नहीं करने के निर्णय के बाद भी इस तरह की घटना सामने आई है । हालांकि समाजवादी पार्टी

वायरल हुई रसीद

Mulayam Singh Yadav

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रसीद जौनपुर की है । वायरल रसीद में लिखा है कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी की तेरहवीं में ब्रह्मभोज(भंडारा) आयोजित किया जा रहा है । इसमें जगह का नाम भी दिया गया है । स्थान के नाम पर ग्रामसभा -पाली बिजौरा डीह बाबा दिया गया है । इसी आधार पर सभी लोगों से चंदा वसूला जा रहा था । वहीं आयोजक के नाम पर किसी एक व्यक्ति का नाम रसीद में नहीं लिखा है जबकि समस्त क्षेत्रवासी,मड़ियाहूं, जौनपुर लिखा हुआ है ।

कार्यक्रम के लिए एक व्यक्ति द्वारा 5000 का चंदा भी दिया गया

Mulayam Singh Yadav

दिवंगत नेता मुलायम सिंह की तेरहवीं के नाम पर जो चंदा वसूला जा रहा था उसकी बाकायदा रसीद भी छपवाई गईं । यही नहीं सोशल मीडिया पर हो रसीद वायरल हुई है उसमें एक व्यक्ति द्वारा इस आयोजन के लिए 5 हजार रुपये का चंदा भी दिया गया है । जिसने इस रसीद को काटी है उसके हस्ताक्षर रसीद में हैं । तेरहवीं में ब्रह्मभोज आयोजित करने के नाम पर 5 हजार का चंदा किसी जगदीश यादव द्वारा प्राप्त किया गया है । हालांकि जगदीश यादव ने खुद को इस कार्यक्रम का आयोजक नहीं बताया है ।

उसने कहा कि यह आयोजन किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया बल्कि इसमें सारे ग्रामवासियों की सहमति थी । चंदा लेने वाले जगदीश ने बताया कि गांव में डीह बाबा के मंदिर में हर साल भंडारे का आयोजन होता है । इस साल धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सबने तय किया कि इस साल का ब्रह्मभोज नेताजी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के रूप में आयोजित किया जाए इसीलिए चंदा वसूला गया।

गर्लफ्रेंड के साथ UPSC की तैयारी करते थे गर्लफ्रेंड का UPSC क्लियर हु़आ तो नंबर ब्लॉक कर दी

Anand Mahindra को पसंद आई फ्री में बिजली देने वाली मशीन, छत पर लगाने का लोगों को दिया सुझाव

समाजवादी पार्टी के इनकार के बाद रद्द हुआ कार्यक्रम

Mulayam Singh Yadav

जौनपुर के मड़ियाहूं के पाली बिजौरा गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अब रद्द कर दिया गया है । तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूले जाने की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने संज्ञान लिया। बाद में पार्टी के दबाव में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली थी और दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर होर्डिंग भी लगा दी गयी थी । हालांकि मामला खुलने पर अब कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है । बता दें कि यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर को मड़ियाहूं गांव में आयोजित होना था ।

पहले भी वायरल हो चुकी है रसीद

Mulayam Singh Yadav

बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जो कि मुलायम सिंह की त्रयोदशी(तेरहवीं) का निमंत्रण पत्र था । यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ के खाखापुर(लरहा का पूरा) ग्राम स्थित पंचायत भवन में आयोजित होना था जिसके लिए निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए थे । हालांकि इसमें किसी व्यक्ति का नाम नहीं दिया गया था । बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे Mulayam Singh Yadav का निधन 10 अक्टूबर को हो गया था । हालांकि अखिलेश यादव और उनके परिवारीजनों ने सैफई की परम्परा को निभाते हुए नेताजी की तेरहवीं नहीं करने का निर्णय लिया था ।

Recent Posts