Swiggy Delivery Boy: हाल ही में एक शख्स ने एक ऐसी घटना अपनी प्रोफाइल पर शेयर की है जिसे पढ़ते ही आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी । अक्सर हम जब कोई चीज ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो मन मे ये चाह जरूर होती है कि जितनी जल्दी डिलिवरी बॉय आर्डर लेकर दरवाजे पर खड़ा मिले उतना अच्छा । कई बार बताए गए समय से थोड़ी सी भी देरी हो जाती है तो हम डिलिवरी एजेंट को तमाम बातें सुना देते हैं ।
हमे इस बात का तनिक भी अहसास नहीं होता कि ये डिलिवरी बॉय कितने संघर्षों में आंधी-तूफान, बारिश और कड़ी सर्दी या गर्मी को झेलते हुए हम तक आर्डर पहुंचाने आते हैं । कुछ ऐसा ही वाकया बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है । अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर उसने एक ऐसे डिलीवरी बॉय की कहानी शेयर की है जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
इस पोस्ट में
हाल ही में बेंगलुरु के रहने वाले रोहित कुमार सिंह ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल से एक ऐसे व्यक्ति की कहानी शेयर की है जो उनका आर्डर पूरा करने आया हुआ था । रोहित ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस रविवार मैं अच्छे मूड में था और जैसे कि सभी लोग सन्डे एन्जॉय करते हैं वैसे ही मैं भी अपनी कम्फर्टेबल स्थिति से बाहर नहीं निकलना चाहता था और बिस्तर पर ही पड़ा था । बाहर अच्छा मौसम था और हल्की बूंदाबांदी के साथ मस्त हवा चल रही थी । रोहित आगे लिखते हैं कि बेड पर लेटे हुए मेरे मन मे ख्याल आया कि क्यों न कुछ खाने को मंगवाया जाए ।
बस फिर क्या था मैंने मोबाइल में फ़ूड डिलीवरी एप्प ओपन किया और Swiggy से खाना आर्डर कर दिया । swiggy से मुझे 30 मिनट में आर्डर डिलीवर करने का msg मिला। फिर क्या मैंने किसी तरह से 30 मिनट इंतजार किया । रोहित आगे लिखते हैं कि 30 मिनट बीत जाने के बाद भी जब उनका आर्डर नहीं आया तो उन्हें थोड़ा गुस्सा आया ।
उन्होंने फ़ूड डिलीवरी एजेंट को कॉल किया तो उधर से बड़ी ही प्यारी आवाज में जवाब आया कि” बस मैं रास्ते मे हूँ सर…कुछ ही देर में पहुंचता हूँ “। रोहित ने पोस्ट में आगे लिखा कि जब काफी देर हो गयी तो उन्हें हैरानी हुई । उन्होंने फिर से डिलिवरी बॉय को कॉल करते हुए कहा कि “भैया प्लीज जल्दी करो न… भूख लग रही है ।” जवाब में उसने उसी प्यारी आवाज में कहा कि वह बस 5 मिनट में पहुंच रहा है ।
रोहित आगे लिखते हैं कि करीब 5-10 मिनट बाद उनके दरवाजे की घण्टी बजती है । उन्होंने जाकर दरवाजा खोला तो सामने खड़े शख्स को देखकर वह सन्न रह गए । रोहित लिखते हैं कि सामने एक व्यक्ति उनका आर्डर हाथों में लिए खड़ा था । करीब 40 की उम्र, ग्रे कलर के बाल और चेहरे पर मुस्कान लिए वो शख्स बैशाखियों के सहारे खड़े थे । रोहित ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एकबारगी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ ।
उन्हें समझ नहीं आया कि क्या रिएक्शन दें । उन्होंने लिखा कि वह Swiggy Delivery Boy को देखकर ग्लानि से भर गए । उन्होंने खुद को मन ही मन धिक्कारा कि नाहक ही वह बेड में लेटे हुए शख्स से जल्दी आने को कह रहे थे । रोहित ने लिखा कि उन्होंने तुरंत शख्स से माफी मांगी और उससे कुछ बात करने की कोशिश की ।
patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली
Original से भी बेहतरीन है आमिर खान की Laal Singh Chaddha, हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए ये फिल्म
रोहित ने लिंक्डइन पर लिखा कि उनका फ़ूड डिलीवर करने आये शख्स का नाम कृष्णप्पा राठौड़ है और वह बेंगलुरु में रहते हैं । रोहित से बातचीत में कृष्णप्पा ने बताया कि महामारी के दौरान उन्होंने अपनी कैफ़े की जॉब खो दी थी । घर मे 3 बच्चे हैं । घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने swiggy में फ़ूड डिलीवरी करने लगे । कृष्णप्पा ने आगे बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह अपने बच्चों को बेंगलुरु में नहीं पढ़ा पा रहे हैं ।
रोहित ने पोस्ट में आगे लिखा कि हमने करीब 2-3 मिनट तक बातचीत की उसके बाद शख्स ने उसी प्यार भरे लहजे में कहा कि “सर मुझे जाना होगा …. अगला आर्डर डिलीवर करने में देर हो रही है .” इसके बाद वह शख्स चला गया और रोहित लिखते हैं कि मेरे मन मे कई सवाल रह गए ।
वहीं इसी पोस्ट में रोहित ने अंत मे लिखा है कि यदि कोई कृष्णप्पा की मदद करना चाहता है तो उन्हे मैसेज करे । वह उन्हें कृष्णप्पा का गूगल पे नम्बर दे देंगे । बता दें कि रविवार को लिंक्डइन पर शेयर की गई इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसन्द किया है और लोग कमेंट्स करके शख्स का हौसला बढ़ा रहे हैं साथ ही उसकी आर्थिक मदद करने की भी कोशिश कर रहे हैं ।