Haji Yakub
haji yakub: कहते हैं वक्त की मार बड़े बड़ो को सहनी पड़ती है । कभी जिन हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ ही नहीं बल्कि पूरी यूपी में डंका बजता था, ताव में आकर जो हाजी याकूब पुलिस के सिपाही को बीच चौराहे पर भी तमाचा जड़ देते थे आज उनके सितारे गर्दिश में हैं और वह घर छोड़ कर भागे भागे घूम रहे हैं । कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने बुधवार दोपहर बसपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर कुर्की की कार्यवाही की ।
इस दौरान पूर्व मंत्री की 125 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गयी । बता दें कि पिछले दिनों हाजी याकूब की मीट फैक्टरी से अवैध माँस कारोबार का भंडाफोड़ हुआ था जिसके बाद यूपी पुलिस ने कोर्ट से पूर्व मंत्री की संपत्ति कुर्क करने का आदेश मांगा था। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक उनके घर मे कुर्की की कार्यवाही की ।
इस पोस्ट में
बुधवार को दोपहर से रात तक करीब 10 घण्टे चली कुर्की की कार्यवाही में पुलिस ने हाजी याकूब की कोठी का चप्पा चप्पा छान मारा । इस दौरान भारी फोर्स के साथ एसपी चंद्रकांत मीणा, सीओ किठौर अमित राय ,सीओ रुपाली राय, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने मिलकर पूर्व मंत्री के घर पर कुर्की की कार्यवाही की ।
इस दौरान पुलिस को कोठी में कुछ लोगों के होने का आभास मिला । टेबल पर चाय के कप और नमकीन की ट्रे आदि मिले । यही नहीं कोठी में पंखे और एसी चलते मिले । पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही करते हुए सारी चीजों को कुर्क किया जिनमे घर मे रखे गैस सिलेंडर तक शामिल हैं । यही नहीं कोठी पर कुर्की की कार्यवाही के बाद पुलिस उसकी हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्ट्री भी पहुंची और 120 करोड़ की आंकी गयी इस फैक्टरी को कुर्क कर लिया ।
31 मार्च 2022 की आधी रात के बाद बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब की हापुड़ रोड स्थित अल फईम मीटकेस प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस ने छापा मारा था । इस दौरान मेरठ के एस पी केशव कुमार,एस डी एम सदर और नगर निगम की टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से इस बन्द पड़ी फैक्ट्री में छापा मारकर करीब 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा था । फैक्टरी बन्द पड़ी थी लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में पकड़े गए अवैध मीट से पूर्व मंत्री के अवैध कारनामों का खुलासा हुआ था।
बताया जाता है, कि हाजी याकूब की हापुड़ रोड स्थित इस फैक्टरी से मीट खाड़ी देशों में एक्सपोर्ट होता था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध मीट को अपने कब्जे में ले लिया था । जांच में पुलिस को पता चला था कि दिल्ली से पशु कटान के बाद मीट मेरठ लाया जाता था । हाजी याकूब की इस फैक्टरी से मीट की पैकेजिंग होती थी जिसके बाद मीट बाहर भेजा जाता था । पुलिस ने 31 मार्च को जिस 2.5 लाख किलो अवैध मीट को पकड़ा था उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी ।
31 मार्च को पुलिस ने हापुड़ रोड स्थित याकूब की फैक्ट्री में छापा मारते हुए 10 लोगों को अवैध मीट पैक करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, दोनो बेटे इमरान कुरैशी और फिरोज कुरैशी सहित कुल 17 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था । पुलिस का कहना है कि कार्यवाही के बाद याकूब के घर पर कुर्की का आदेश चस्पा किया गया था । कोर्ट ने आदेश दिया था कि नामजद आरोपी हाजी याकूब सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हों
लेकिन कोर्ट की अवमानना करते हुए हाजी याकूब कोर्ट में पेश नहीं हुए थे । इसके बाद किठौर थाने में पूर्व मंत्री हाजी याकूब , उनके दोनो बेटे सहित 6 लोगों पर फिर से मुकदमा दर्ज कराया गया । इसके बाद कोई पेश नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने उनकी कोठी और मीट फैक्टरी पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही की । बता दें कि मामले में कोर्ट द्वारा हाजी याकूब और उसके दोनों बेटों को कोई राहत नहीं मिली जबकि उनकी पत्नी संजीदा बेगम को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी थी ।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
सभी महिलाओं को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, जानिये कई फायदे
पुलिस इधर पूर्व मंत्री और रसूखदार haji yakub के घर और फैक्टरी को कुर्क करने में लगी है जबकि याकूब कुरैशी कानून की पकड़ से दूर है । बताया जा रहा है कि नामजद आरोपी हाजी याकूब और उसके दोनों बेटे पुलिस की कार्यवाही से पहले से ही फरार चल रहे हैं । हालांकि पुलिस सभी संभावित जगहों पर उनकी तलाश कर रही है ।