Plastic Straw Ban से पहले सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के फैसले ने अमूल, पेप्सिको और कोका-कोला सहित कई एवरेज कंपनियों को अंदर से हिला दिया है. लेकिन सरकार ने अपना रुख बदलने से साफ इंकार कर दिया है।
पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों (Dairy Products) के साथ उपलब्ध होने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) पर सरकार एक जुलाई से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुट चुकी है।इस कदम को देखते हुए देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने सरकार को पत्र लिख राहत की मांग की है. अमूल कंपनी ने सरकार से प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है. अमूल कंपनी ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक (Milk Producer) देश के किसानों और दूध की खपत पर बहुत गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
इस पोस्ट में
अमूल से पहले और भी कई कंपनियों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर छूट देने की अपील सरकार से की थी, लेकिन सरकार ने इसे ठुकरा दिया था. अमूल ने प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) में गुहार लगाई है. PMO को लिखे पत्र में अमूल के प्रबंधक निदेशक आर.एस.सोढ़ी ने कहा कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ दूध की खपत को बढ़ाने में सहयोग करते हैं.
सरकार के इस फैसले ने अमूल, पेप्सिको (Pepsico) और कोका-कोला (Coca Cola) सहित कई बेवरेज कंपनियों को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि सरकार ने अपना रुख बदलने से साफ इंकार कर दिया है ।और कंपनियों से वैकल्पिक स्ट्रॉ पर पलायन करने को कहा है. PMO को लिखे एक पत्र में इन कंपनियों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ का विकल्प अपनाने के लिए केंद्र सरकार से और समय की गुज़ारिश की है.
Plastic Straw Ban, अमूल के प्रबंधक निदेशक सोढ़ी ने पत्र में लिखा है कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर बैन के फैसले को कुछ दिन के लिए आगे टालने से देश में स्थित 10 करोड़ डेयरी किसानों को बड़ी राहत पहुँचेगी. खबरों के मुताबिक प्लास्टिक स्ट्रॉ कम से कम इस्तेमाल होने वाला उत्पाद है, जिसे पेपर स्ट्रॉ के साथ तब्दील किया जा सकता है।5 रुपये से 30 रुपये के बीच की कीमत वाले जूस और दूध वाले उत्पाद का भारत में बहुत बड़ा कारोबार है. अमूल, पेप्सिको, कोका-कोला के ज्यादातर पेय पदार्थ प्लास्टिक स्ट्रॉ पर ही पैक करके ग्राहकों तक उपलब्ध कराए जाते हैं.
बिहार की लिट्टी के बाद, बिहार की लस्सी हो रही वर्ल्ड फेमस, ये कौन लस्सी है भाई? किस चीज की बनती है?
‘हनीमून में कपड़े कौन पहनता है’ Alia Bhatt के इस बयान पर मच गया बवाल, वीडियो हुआ वायरल..
पेय पदार्थों की बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली रीसाइक्लिंग बेवरेज कार्टन के एक्शन एलायंस (AARBC) के प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि देश मे स्थित कंपनियां प्रतिबंध को देखते हुए इंडोनेशिया और अन्य देशों से पेपर स्ट्रॉ (Paper Straw) के आयात करने पर समूह विचार कर रही हैं, पारले एग्रो की मुख्य कार्यकारी शौना चौहान ने एक प्रेस मीटिंग में यह बताया कि कंपनी ने अभी के लिए पेपर स्ट्रॉ का आयात करना आरंभ कर दिया है, लेकिन यह टिकाऊ नहीं है,
सरकार की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए पिछले साल अगस्त में अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें जुलाई 2022 से तमाम तरह के उत्पादों पर प्रतिबंध लागाने के लिए कहा गया था. इसके बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने एक नोटिस भी जारी किया था.