Categories: Corona Update

कोरोना टेस्ट में अमेरिका सबसे आगे, भारत दूसरे नंबर पर: डोनाल्ड ट्रंप

Published by

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना टेस्ट में अमेरिका दुनिया में सबसे आगे हैं। भारत दूसरे पायदान पर है। ट्रंप ने कोरोना को कई बार चीनी वायरस भी कहा।

वह व्हाइट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। अमेरिकी प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए ट्रंप ने कहा ,’हम पांच करोड़ टेस्ट का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं । इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जहां 1.2 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है। मुझे लगता है , हम बड़े स्तर पर जांच कर रहे हैं । चीनी वायरस बहुत खतरनाक बीमारी है ।’
अमेरिका में अब तक 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमण के 38 मामले सामने आए हैं ।अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट आ रहे हैं।

चीन में ईसाईयों को फरमान जीसस की जगह कम्युनिस्ट नेताओं की फोटो लगाएं,

अल्पसंख्यकों पर जुल्म के लिए बदनाम चीन में मुसलमानों के बाद अब ईसाई समुदायों की धार्मिक पहचान भी खतरे में पड़ती नजर आ रही है।

ईसाइयों से कहा गया है कि वे अपने घरों से क्रॉस जैसे धार्मिक प्रतीक चिन्ह और जीसस क्राइस्ट की तस्वीर हटाकर उनकी जगह कम्युनिस्ट नेताओं की फोटो लगाएं। खासकर कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से चु़ग और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की तस्वीर लगाने को कहा गया है चीन में ईसाई की आबादी करीब 7 करोड़ है।

अमेरिकी वेबसाइट ‘रेडियो फ्री एशिया’ ने चीन की इस नई करतूत का पर्दाफाश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में ही चीन के अन्हुई, जियानग्सु ,हेबई और झेजियांग प्रांतों के कई चर्च के सामने धार्मिक प्रतीक चिन्ह को हटा दिया या फिर तो दिया गया।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts