Gmail Secrets and Tricks: Gmail एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे जो व्हाट्सएप फेसबुक या अन्य किसी ऐप से भी अधिक सुरक्षित माना जा रहा है। लोग अपनी कॉन्फिडेंशियल फाइल्स सेंड करने के लिए जीमेल का ही इस्तेमाल करते हैं। किंतु हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जीमेल के सही इस्तेमाल के बारे में योग्य और सही जानकारी नहीं होती है। इसलिए ही आज हम आपको Gmail के उन ‘सीक्रेट’ फीचर्स के बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। Gmail के इन फीचर्स को फॉलो करके आप अपना हर काम मिनटों में ही खत्म कर सकेंगे।।
हम देखते हैं कि हमारी पास अधिकतर व्यक्ति मैसेजेस या कुछ अपनी सीक्रेट चीजों को भेजने के लिए ईमेल का ही इस्तेमाल करता है। यदि आप का शुमार भी ऐसे ही लोगों में हैं जो अपने कामकाज के लिए अधिकतर जीमेल पर ही निर्भर है, तो आपके लिए हमारे पास जीमेल के बेहतरीन ट्रिक्स है। इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने घंटों के काम को मिनटों में ही निपटा सकते हैं। तो एक नजर करते हैं जीमेल के उन ट्रिक्स पर,
इस पोस्ट में
व्हाट्सएप मैसेज ही अपने भी हमें एक फीचर दिया है जिसका नाम है ‘डिसअपीयरिंग फीचर’। इस पिक्चर में होता यह है कि हमारा सेंड किया हुआ या फिर किसी का आया हुआ मैसेज एक निर्धारित अवधि के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है।
इसी प्रकार ही जीमेल में भी एक ऐसा ही फीचर दिया गया है जिसे ‘Confidential Mode’ कहा जाता है। जीमेल के इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपने किसी भी मेल को सेंड करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट को सेटिंग मोड पर रखकर सिलेक्ट कर सकते हैं। इससे यह होगा कि आपका भेजा हुआ में निर्धारित समय के बाद आपके फोन या आपकी डिवाइस से डिलीट हो जाएगा।
Gmail Secrets and Tricks जीमेल पर आपको इस फीचर के साथ ही ‘Smart Compose’ के नाम से अन्य एक फीचर भी मिलेगा। जीमेल का स्मार्ट कंपोज फीचर आपको लिखते वक्त शब्दों के लिए सुझाव देगा। इसमें से जो भी शब्द या वाक्य उनसे मिलते जुलते होंगे आप उसको सिलेक्ट कर सकेंगे इसका यह फायदा होगा कि आपके सारे मैच फटाफट टाइप हो जाएंगे।
हम ज्यादातर हमारे पसंदीदा एप्स को हमारे जीमेल अकाउंट से लिंक करके ही रखते हैं। जीमेल पर हम उन सभी मेल्स को “Star” कर के रख सकते हैं जो बेहद ही इंपॉर्टेंट है। शायद इस फीचर के बारे में तो आपको जानकारी होगी ही लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि आप अपने इंपॉर्टेंट मेल्स को अलग-अलग रंगों में स्टार्स से मार्क कर सेव करके रख सकते हैं? अलग-अलग रंगों के स्टार से मार्क करके आप अपने जरूरी इमेज को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड करके सेव कर सकते हैं।
पाई पाई जोड़ कर बच्चों के लिए घर बनवाया था और बच्चे ही घर से निकाल दिए
हद हो गई! आधार कार्ड में नाम लिखा था ‘मधु का पांचवां बच्चा’, दंग रह गए टीचर और अधिकारी भी
Gmail Secrets and Tricks कई बार ऐसी गलती हो जाती है कि हम किसी व्यक्ति को मेल भेजना नहीं चाहते और उन्हें मेल सेंड हो जाता है या फिर कहीं बार ऐसा भी होता है कि हम उस मेल में कुछ गलत लिख देते हैं। अगर आपसे भी ऐसी कोई गलती हो जाती है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि आप जीमेल के ‘Unsend’ फीचर का इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति को भेजे हुए मेल को फौरन ही अनसेंड भी कर सकते हैं।
Gmail Secrets and Tricks आप जैसे ही किसी को मेल सेंड करते हैं तो आपके डिवाइस की स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपको यह ऑप्शन नजर आएगा। साथ ही इस फीचर की टाइम लिमिट को जीमेल की सेटिंग्स में जाकर चेंज भी कर सकते हैं।
जीमेल के इन सभी फीचर्स के इस्तेमाल से आपका काम भी बेहद आसान हो जाएगा और आपको किसी भी काम करने में अधिक समय भी नहीं लगेगा।