Categories: News

बछड़े की शव यात्रा Kanpur में क्यों निकाली गई..? हर तरफ हो रही है इस अंतिम संस्कार की चर्चा

Published by

Kanpur: UP के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक बछड़े की कानपुर के भीतरगांव कस्बे में मौत हो गई। ग्रामीण बछड़े की मौत से आहत थे। हालांकि सभी ने मिलकर बछड़े की शव यात्रा निकाली। इसके बाद से धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। भीतरगांव सहित आसपास के गांव में इसकी चर्चा हो रही है। जिसका वीडियो भी social पर वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा ग्रामीणों की तारीफ कर रहा हैं। कानपुर में गोवंश की स्थिति बहुत ही खराब है। उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है।

Kanpur

जितेंद्र नेचर दिन पहले गाय के बछड़े को देखा

बता दें कि साढ़ थाना क्षेत्र स्थित भीतरगांव कस्बे में रहने वाले जितेंद्र कुमार समाजसेवी हैं। जितेंद्र ने चार दिन पहले ही गाय के बछड़े को पानी से भरे गड्ढे में देखा था। ग्रामीणों के सहयोग से बछड़े को निकाल कर उसका इलाज भी कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी दो दिन पहले मौत हो गई थी। 

Kanpur

80 साल के नेत्रहीन बाबा अकेले हाईवे पर कहा जा रहे है, क्यूं रो रहे हैं

प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV बोर्ड से दिया इस्तीफा, जानिए अब किसे किया गया शामिल

दुर्दशा गोवंश की

समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने यह बताया कि भीतरगांव कस्बे के बाहर एक बछड़े की मौत हो गई थी। जिसका हिंदू रीति रिवाज के साथ ही अपने सहयोगियों की मदद से शव यात्रा निकाली गई। इसके बाद से बछड़े का अंतिम संस्कार कर गांव किनारे खेत में दफन कर दिया गया। ग्रामीणों ने अब इंसानियत की मिशाल पेश की है। जितेंद्र का यह कहना है कि कानपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश की दुर्दशा हो रही है। गोवंश के लिए बनाए गए गौशाला में उनकी देखभाल भी नहीं हो पा रही है।

Kanpur

बछड़े की अर्थी सजाई गई

दरअसल भीतरगांव कस्बे के फक्कड़ चौराहे के पास बछड़े की अर्थी सजाई गई। उसकी शव यात्रा को निकालकर पीपल पेड़ तक ले गए। इसके बाद से लोडर में रखकर शव को गांव के बाहर ले गए। आखिर में खेत के किनारे गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार भी कर दिया।

Recent Posts