flying beast: देश के सबसे फेमस यू ट्यूबर में से एक मिस्टर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा को शनिवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । उनपर नोएडा में लगी धारा 144 के उल्लंघन और कोविड महामारी को बढ़ावा देते हुए भीड़ बढ़ाने का आरोप था । बता दें कि शनिवार को गौरव तनेजा नोएडा के सेक्टर 51 स्थित मेट्रो स्टेशन पर अपना बर्थडे मनाने पहुंचे थे । इसके लिए गौरव और उनकी पत्नी रितु राठी। तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को सूचित करते हुए मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने की सूचना दी थी जिसके बाद वहां हजारों की भीड़ जमा हो गयी और जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी ।
इस पोस्ट में
दरअसल हुआ कुछ यूं कि flying beast अर्थात गौरव तनेजा को कुछ अलग करने की सूझी । चूंकि शनिवार को उनका जन्मदिन था और वह इसे यादगार बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने नोएडा के सेक्टर 51 स्थित मेट्रो स्टेशन पर इसे फैंस के साथ सेलिब्रेट करने की सोची । इतना ही नहीं मिस्टर फ्लाइंग बीस्ट और उनकी पत्नी दोनों ने ही इसके लिए पूरी मेट्रो गाड़ी ही बुक कर ली । पत्नी रितु राठी ने इंस्टाग्राम की एक स्टोरी में सूचना दी थी कि हम एनएमआरसी द्वारा तय की गई क्षमता के अनुरूप ही मेट्रो में रहेंगे ।
इसके बाद उन्होंने यह भी लिखा कि वह सबसे जरूर मिलेगी । इंस्टाग्राम पर सूचित करने के बाद जितनी उन्होंने आशा नहीं की थी भीड़ उससे ज्यादा बढ़ गयी और भगदड़ मच गई । हालांकि कोई घायल नहीं हुआ लेकिन मेट्रो कर्मचारियों के साथ ही दूसरे यात्रियों को इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
मेट्रो स्टेशन पर बढ़ती भीड़ की वजह से सेक्टर 49 थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और यू ट्यूबर गौरव तनेजा को हिरासत में लेकर थाने ले आयी । करीब 3 घण्टे तक हिरासत में रखने के बाद गौरव को नोएडा में बढ़ते कोविड मामलों के चलते पहले से लगी धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट 188 के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
करीब 7 घण्टे तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद आखिर मिस्टर flying beast को बेल मिल गयी । चूंकि गौरव देश के बड़े यू ट्यूबर में से एक हैं और उनके लाखों फॉलोवर्स हैं ऐसे में उनकी गिरफ्तारी एक बड़ी घटना बन गयी और वह ट्विटर और ट्रेंड करने लगे । देर रात मिली जमानत के बाद गौरव ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार सहित फ़ोटो डालकर अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया । बता दें कि जाने माने यूटूबर्स में से एक गौरव तनेजा सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर तकरीबन 33 लाख फॉलोवर्स हैं ।
जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए
रितु ने किया था Gaurav Taneja को प्रपोज; फिल्मी है दोनों की लवस्टोरी
आई आई टी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग से स्नातक गौरव तनेजा भारत के सबसे पॉपुलर यूटूबर्स में से एक हैं और उनके सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं । बता दें कि गौरव तनेजा यू ट्यूब पर 3 चैनल फ्लाइंग बीस्ट, रसभरी के पापा और फिट मसल टीवी चलाते हैं जहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं ।
बता दें कि इन चैनल्स में गौरव फिटनेस से सम्बंधित वीडियो, डेली V लाग और यात्रा सम्बन्धी वीडिओज़ शेयर करते रहते हैं । उनके वीडिओज़ को काफी पसंद किया जाता है और उनके वीडिओज़ में लाखों में व्यूज आते हैं । बता दें कि फ्लाइट कैप्टन रह चुके गौरव इस वक्त दिल्ली विश्वविद्यालय से ला फैकल्टी की पढ़ाई कर रहे हैं ।