Categories: न्यूज़

Fake Certificate छीन सकते हैं किसी का वाजिब अधिकार :सुप्रीम कोर्ट

Published by

Fake Certificate: आपको अच्छी तरह मालूम है कि कोविड-19 सदी भारत ने किस प्रकार के लिए और कितने लोगों ने अपनों को खोया है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस के मामले में मुआवजे के लिए डॉक्टरों द्वारा जारी किए जा रहा है फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पर गंभीर चिंता जताई है कोर्ट ने कहा इससे जिन्हें मुआवजा मिलना चाहिए उन्हें भी नहीं मिल पाएगा।

बता दे सुनवाई की शुरुआत में केंद्र और गुजरात सरकार की ओर से पेश ऑडिटर जनरल तुषार मेहता ने दो चिंताओं का जिक्र किया जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में उठाया ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि क्या कोरोनावायरस कई डाक्टरों ने गैर संवैधानिक तरीके से अपनी जेब भरी कि नहीं यह अब आगे ही तय होगा….

शाह व नवरत्न की पीठ ने की सुनवाई

Fake Certificate

बता दे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बीवी नागरथ ना की पीठ ने मामले की सुनवाई अगले सोमवार के लिए टालते हुए कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच का आदेश दिया जा सकता है पीठ ने यह भी कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र किसी का भी वाजिब हक नहीं छीन सकते।

सोलिटर जनरल ने दो चिंताएं व्यक्ति की

Fake Certificate

बता दे सलिटेर जनरल ने कहा कि सबसे पहले मुआवजे के लिए एक समय सीमा तय हो समय सीमा तय करने की ज्यादा जरूरत है अन्यथा यह प्रक्रिया अंतहीन होगी दूसरा उन्होंने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट की बात उठाई जो कि अदालत को विचार करना चाहिए

कोविड-19 का दावा करने के लिए RT-PCR जरूरी नहीं

Fake Certificate

आपको बता दें सोलिटेर जनरल ने कहा अदालत ने आदेश दिया कि कोविड-19 का दावा करने के लिए rt-pcr प्रमाण पत्र जरूरी नहीं है और डॉक्टर के प्रमाण पत्र के आधार पर इसकी अनुमति दी जा सकती है लेकिन डॉक्टरों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का मामला है गंभीर सुप्रीम कोर्ट

Fake Certificate

बता दे पीठ ने इस बात पर सहमति जताई है कि एक समय सीमा होनी चाहिए अन्यथा यह प्रक्रिया 5 से 6 साल तक भी चलेगी इतना ही नहीं फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का मामला बेहद गंभीर भी है

भारत भ्रमण पर निकले है साइकिल बाबा ये क्या रखे है बैग में…?

योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा, जानिए आगे


एक स्वतंत्र जांच आवश्यक


Fake Certificate

बता दें कि राज्य सरकार के डॉक्टरों के मद्देनजर एक स्वतंत्र जांच अवश्य के जस्टिस शाह ने वरिष्ठ वकील और बसंत से सुझाव मांगे हैं बसंत केरल राज्य की ओर से पेश हुए थे जस्टिस शाह ने बसंत से कहा कि कृपया सुझाव दें कि हम डॉक्टरों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों के मुद्दे पर कैसे अंकुश लगा सकते हैं

Recent Posts