Faf du Plessis Tattoo: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और क्रिकेट बिरादरी में वह एक जुझारू खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं । ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित किया है। सोमवार रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा । बल्लेबाजी के दौरान उनके टी शर्ट उठाने से उनके शरीर में पट्टियां बंधी दिखीं जिनके बारे में लोग कई तरह के कयास लगाते रहे ।
इस पोस्ट में
सोमवार रात टाटा आईपीएल–2023 के 24 वें मुकाबले में सीएसके ने भले ही आरसीबी से जीत छीन ली हो पर कप्तान फाफ के जुझारूपन का हर कोई मुरीद हो रहा है । मैच के दौरान फाफ के शरीर पर पट्टियां बंधी हुई नजर आईं । आपको बता दें कि सीएसके के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान फाफ चोटिल हो गए थे और उनकी पसलियों में चोट आ गई थी जिसके बाद उनके रिब्स पर पट्टियां बांध दी गई थीं हालांकि चोटिल होने के बाद भी फाफ बैटिंग के उतरे और 33 गेंदों में तेज 62 रन बनाए ।
जब वह और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे तब मैच आरसीबी की मुट्ठी में नजर आ रहा था पर इन दोनो विकेट्स के आउट होते ही सीएसके ने मैच में अपना शिकंजा कस दिया और 8 रनों से मुकाबला जीत लिया ।
Daroga Kavi के नाम से मशहूर ये दरोगा साहेब की कविता सुन अपराधी हस्स हस्स के मर जाते हैं, आपभी सुनिए
अक्सर कई खिलाड़ियों को हमने शरीर के विभिन्न हिस्सों में टैटू गुदवाए देखा होगा । पूर्व साउथ अफ्रीकन कप्तान और इस वक्त आरसीबी की कप्तानी कर रहे Faf du Plessis भी इससे अलग नहीं हैं और उन्होंने भी टैटू गुदवा रखे हैं । हालांकि एक सीक्रेट टैटू भी उनके शरीर में तब दिखा जब पसलियों के चोट के वक्त उन्होंने टीशर्ट ऊपर उठाई ।
बता दें कि Faf du Plessis ने पसलियों पर भी एक टैटू गुदवा रखा है । इसमें उन्होंने एक अरबी शब्द फज्ल गुदवा रखा है । इस शब्द का मतलब होता है कृपा या आशीर्वाद । बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार फाफ यह मानते हैं कि उनका जीवन ईश्वर की कृपा से चल रहा है और ईश्वर केआशीर्वाद से उनका जीवन बदला है ।
टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला आरसीबी को खास रास नहीं आया और अपने होम ग्राउंड में उसे धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि मैच हाई स्कोरिंग रहा और सीएसके के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 226 रन जोड़ डाले। ओपनर डेवोन कन्वे ने शानदार 83 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों में 52 रनों की तेज पारी खेली ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में फार्म में चल रहे विराट कोहली आउट हो गए । 15 रनों में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान फाफ और मैक्सवेल ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि मुकाबले में भी बनाए रखा । मैक्सवेल ने एक छोर से तेज बल्लेबाजी जारी रखी और 36 गेंद में 76 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के मारे । वहीं मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस के थोड़े अंतराल में विकेट गिरते ही सीएसके ने मैच में वापसी कर ली ।
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी हाथ दिखाए पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके । बता दें कि अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में आरसीबी को अंतिम ओवर में 19 रनों की दरकार थी जिसमें वह सिर्फ 11 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबला गंवा बैठे ।