Categories: सेहत

Eye Care Tips: आंखों की रोशनी को तेज करने के घरेलू तरीके, ड्राई फ्रूट्स और इन फलों का कर सकते है उपयोग मिलेगा जबरदस्त फायदा

Eye Care Tips

Eye Health

Eye Care Tips: आंख की रोशनी बेहतर होती है फल और सूखे मेवे खाने से. चलिए जानते हैं कौन से फल और सूखे मेवे आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं.

Eye Care Tips: आंखों की रोशनी तेज करने का घरेलू उपाय, इन फलों और ड्राई फ्रूट्स से आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा

Eye Care Tips

Increase Eyesight

मेवे और फल खाने में जितने ही स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी होते हैं. ड्राई फ्रूट्स खाना वैसे तो शरीर के हर अंग के लिए फायदेमंद है, मगर क्या आप जानते हैं कि इनका सेवन करने से बुझती आंखों की रोशनी भी वापस लौट सकती है.

अखरोट (Walnut)

Eye Care Tips

एक छोटे से अखरोट में एक साथ ढेर सारे पोषक तत्व छिपे होते हैं. अखरोट हमारी आंखों के लिए खासतौर से बहुत लाभकारी है. अखरोट खाने से आंखो के आसपास की मसल्स में आराम मिलता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन्स,  कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में होती हैं. जो हमारी आंखों की सेहत को बहुत फायदा पहुंचाते हैं.

बादाम (Almonds)

Eye Care Tips

वैसे तो बादाम दिमाग और याद्दाश्त को तेज करने के लिए हर जगह मशहूर है. मगर यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार है. बादाम में विटामिन-ई भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा भी यह प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है. रात में भिगोए हुए बादाम खाने से, आंखों की रोशनी बढ़ने के साथ साथ ही आंखों के दर्द में भी काफी राहत देता है. मगर बादाम को एक लिमिट में ही खाना चाहिए, क्योंकि ज्यादा बादाम खाने से फैट भी बढ़ता है.

खुबानी (Apricots)

Eye Care Tips

एप्रीकोट्स में बीटा-कैरेटिन होता है, जो कि आंखों की रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद माना जाता है. बीटा-कैरेटिन आंखों की एजिंग को भी बहुत हद तक कम करता है. इसके अलावा एप्रीकोट में विटामिन C और विटामिन E भी होते हैं. इसके साथ ही इसमें जिंक और कॉपर जैसे न्यूट्रिएन्ट्स भी पाए जाते हैं.

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

जानें कौन है बाइसेक्सुअल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाती सचदेव, जो Love is Love वीडियो से हुई वायरल

कौन से फल खाएं?

Eye Care Tips

ड्राई फ्रूट्स के अतिरिक्त भी कुछ फल और सब्जियां ऐसी हैं जिनके नियमित रूप से सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. 

गाजर (Carrot)

आंखों की रोशनी बढ़ाने में बीटा-कैरेटिन (Beta-carotene) बहुत ही सहायक है. गाजर में बीटा-कैरेटिन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए हमे  रोज ताजी गाजर खाना चाहिए.

शकरकंद

Eye Care Tips

शकरकंद एक पौधे की जड़ होती है. शकरकंद में बीटा कैरेटिन (Beta-carotene), विटामिन A एवम् विटामिन C होता है, जिससे आंखों की रोशनी और बेहतर होती है. इसके अलावा ब्रोकली और पालक जैसी सब्जियां भी आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं.

यह खबर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts