Swati Sachdeva
Swati Sachdeva: स्वाति ने कंटेंट राइटिंग करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर निखारा। अबतक 500 से भी ज्यादा स्टैंड अप परफॉर्म कर चुकी स्वाति सचदेव (Swati Sachdeva) का शुमार हमारे देश के गिने-चुने स्टैंडअप कॉमेडियन में होता है।
इस पोस्ट में
स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेव की एक परफॉर्मेंस कुछ हटकर ही शुरू होती है। अगर आप भी स्टैंडअप कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो हो सकता है शायद आपने स्वाति का यह वीडियो देखा हो और अगर नहीं देखा तो हम नीचे स्वाति का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, देख लीजिएगा। स्वाति का ये स्टैंड अप वीडियो Love is Love इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में स्वाति सचदेव (Swati Sachdeva) ने खुद बताया कि वह बाइसेक्सुअल (bisexual)। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई अब इस स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाति सचदेव के बारे में ही सर्च कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये स्वाति सचदेव, कहां की हैं, क्या एज्युकेशन है और स्टैंडअप कॉमेडी में कैसे आईं।
स्वाति सचदेव (Swati Sachdeva) एक स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो अपनी जॉब छोड़ने के बाद स्टैंडअप कॉमेडी कर रही हैं।
दिल्ली की रहने वाली स्वाति का जन्म साल 1992 में पंजाब में हुआ था। स्वाति के लिंकडइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है। अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने मार्केटिंग फिल्ड में जॉब भी की है।
कॉमेडियन के तौर पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। स्टैंड अप कॉमेडी वर्ल्ड में वह लेडी सलमान खान कही जाती है। जिन बोल्ड टॉपिक्स पर हम बात करने से बचते हैं, स्वाती बड़ी आसानी से और हल्के-फुल्के अंदाज में उन पर बात करती हैं और गंभीर मैसेज भी छोड़ती हैं। वैसे तो वह काफी लंबे समय से शो कर रही है लेकिन अपने लास्ट परफॉर्मेंस के जरिए इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। उनका कुछ दिनों पहले ही किया गया परफॉर्मेंस Love is Love खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
स्वाति सचदेव ने रिसेंटली अपने एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो में कहा था कि वह बाइसेक्सुअल हैं और उनका एक लड़की के साथ अफेयर भी है।
हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में वह (Swati Sachdeva) कहती हैं,
“मैंने वीडियो के जरिए ही दुनिया को बताया कि मैं बाइसेक्सुअल हूं। ये मेरे लिए एक ऐसा टॉपिक था, जिसके बारे में खुद मैं बहुत गंभीरता से बात करती हूं और मेरे पास इसको लेकर कई फनी जोक्स भी थे।”
आगे Swati Sachdeva कहती हैं कि,
” मेरे लिए हमेशा से जोक्स ही इंपॉर्टेंट रहा है, टॉपिक तो बाद में आता है। इसलिए मुझे ऐसा ही लगा कि मैं इस टॉपिक पर एक अच्छा परफॉर्म कर सकती हूं।
इस सवाल पर वह (Swati Sachdeva) कहती हैं कि,
“ऐसा नहीं है कि मेरे पैरेंट्स को भी यह बात वीडियो से ही पता चली है। मैंने उन्हें पहले ही बता दिया था। यह भी बता दिया था कि वह इस बात को लेकर एक वीडियो भी परफॉर्म करने वाली हैं और ये उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पैरेंट्स ने इस मामले में उनका सपोर्ट किया था।
चंद सेकेंड में सुनती हैं सभी देश के नाम और राजधानी आप समझ सकते हैं तो समझ के बताइए
आइए जानते हैं, तिल के निशान से आपका भाग्य अच्छा होता है, या बुरा होता है..
फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली स्वाति सचदेव ने मई 2017 में Creative inc में एक महीने की इंटर्नशिप के बाद उन्होंने कॉमेडी मंच में मार्केटिंग ट्रेनी के तौर पर जॉइन किया था। यहां फरवरी 2018 से नवंबर 2018 तक तक रहने के बाद जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक Dentsu Aegis Network में सीनियर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर काम किया।
फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग करते हुए स्वाति ने स्टैंड-अप कॉमेडी शुरू की और कॉमेडी वैगन से जुड़ गई। यहां फरवरी 2020 से सितंबर 2020 तक करने के बाद नेटफ्लिक्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट लिखना शुरू किया और एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर बनाया।