Categories: Viral News

Twitter के ‘बिग बॉस’ बनते ही Elon Musk ने Parag Agrawal की कर दी छुट्टी, हर्जाने में मिला Twitter का ‘खजाना’

Published by

Elon Musk Takes Over Twitter: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया है और पराग अग्रवाल (Twitter CEO) को बाहर का रास्ता दिखाया है। लेकिन यहां हर्जाने के तौर पर ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) को करोड़ों रुपए मिलेंगे।

इन अधिकारियों की भी हुई छुट्टी

Parag Agrawal

Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर (Twitter) और एलन मस्क (Elon Musk) के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद आखिरकार एलन मस्क अब ट्विटर के ‘बिग बॉस’ बन चुके हैं। खबर है कि दोनों पक्षों के बीच डील पूरी हो गई है और मस्क ने ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) की ट्विटर ऑफिस से छुट्टी कर दी है। पराग अग्रवाल के अलावा मस्त द्वारा कंपनी के कई और अधिकारियों को भी निकाले जाने की बात सुनने में आई है।

मस्क और पराग के बीच चल रहा था तनाव

Parag Agrawal

ट्विटर (Twitter) की कमान हाथ में आते ही मस्क ने कंपनी में बदलाव करते हुए ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को भी नौकरी से छंटनी की है। खबरों के अनुसार जब से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के लिए जब से बोली लगी थी तब से ही पराग अग्रवाल और मस्क के बीच तनाव जारी था। अब मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालते ही इन सभी लोगों के ऑफिस छोड़कर जाने की खबर है। साथ ही वाशिंगटन टाइम्स ने भी इसकी पुष्टि की है। 

एक दिन पहले ट्विटर ऑफिस में सिंक लेकर गए थे मस्क

Parag Agrawal

डील से एक दिन पहले एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के ऑफिस में अपने हाथ में एक सिंक लेकर पहुंचे थे। उन्हें देख सब हैरान रह गए। साथ ही उन्होंने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘Twitter हे़डक्वार्टर में एंट्री, इसे डूबने दो।’ वहीं डील के क्लोज होने से पहले अपने प्रोफाइल में खुद को ट्विटर का चीफ बनने का संकेत देते हुए ‘चीफ ट्वीट’ भी कहा था।

Parag Agrawal

Parag Agrawal को मिलेगा भारी भरकम हर्जाना

पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) को करीब 42 मिलियन डॉलर (321 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। रिसर्च फर्म इक्विलर (Equilar) के मुताबिक, कंपनी के CEO के रूप में नियुक्ति होने के 12 महीनों के अंदर यदि उन्हें नौकरी से निकाला है तो उन्हें करीब 42 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) ने नवंबर 2021 में जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के बाद ट्विटर (Twitter) के CEO का पदभार ग्रहण किया था।

Owaisi के ‘हिजाब वाली पीएम’ बनने के बयान पर रूबी खान का पलटवार, कहा- हिजाब वाली पीएम तो क्या कभी…

कैसे 1965 की जंग मे 7 पाकिस्तानी टैंक उड़ा दिए वीर अब्दुल हमीद, बता रहे उनके सात जंग लड़ने वाले बाबा

लंबे ड्रामा के बाद सक्सेसफुल हुई थी डील

Parag Agrawal

एलन मस्क ने इस साल के अप्रैल महीने में ट्विटर डील खरीदने का ऐलान करते हुए 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। उस एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने आमंत्रण मिलने पर उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था और 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था।

Parag Agrawal

उसे वक्त शेयरहोल्डर्स ने इस फैसले पर कोई राय नहीं दी लेकिन बाद में सभी मान गए लेकिन मई महीने में एलन मस्क और पराग अग्रवाल बॉट अकाउंट्स को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हो गए, और मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड किया।. कई महीना तक चली तकरार के बाद मामला कोर्ट पहुंचा और फाइनली एलन मस्क इस डील को पूरा कर चुके।

Recent Posts