Categories: News

Owaisi के ‘हिजाब वाली पीएम’ बनने के बयान पर रूबी खान का पलटवार, कहा- हिजाब वाली पीएम तो क्या कभी…

Published by
Owaisi

Owaisi: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाली पीएम बनने के बयान पर रूबी खान ने पलटवार किया है । अलीगढ़ की बीजेपी नेता रूबी खान ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि हिजाब वाली को पीएम बनाने का सपना देखना छोड़ दें क्योंकि हिजाब वाली महिला देश की प्रधानमंत्री तो दूर एक अच्छी नागरिक भी नहीं बन सकती । बीजेपी की फायर ब्रांड मुस्लिम नेत्री ने कहा कि जो महिला मुस्लिम पुरुषों से डरकर हिजाब पहनती हो और अपनी जिंदगी भी डर के साये में काटती हो, जो अपने खुद के फैसले न ले सकती हो वो भला पीएम क्या बनेगी ।

रूबी खान ने Owaisi को दिया करारा जवाब

Owaisi

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जय गंज मंडल प्रभारी रूबी आसिफ खान का बयान चर्चा में है । अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब देते हुए रूबी खान ने कहा कि जो महिला भय वश अपने खुद के फैसले नहीं ले सकती वह भला भारत की पीएम क्या बनेगी । रूबी खान ने कहा कि ओवैसी साहब हमेशा ही भड़काऊ बयान देते रहते हैं । उनका हिजाब वाली पीएम बनने वाला बयान भी ऐसा ही है जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है ।

बीजेपी नेता ने कहा कि जो महिला हिजाब पहनती हैं उसे मुस्लिम समुदाय के लोग डरा धमकाकर रखते हैं । ऐसी महिला प्रधानमंत्री तो क्या एक अच्छी नागरिक भी नहीं बन सकती । रूबी आसिफ खान ने कहा कि हिंदुस्तान हम सबका है और हमें यहां बेखौफ होकर रहना है ,यहां किसी का डर नहीं है । जो भी महिला बेखौफ होकर जियेगी वही देश की प्रधानमंत्री बन सकती है ।

ओवैसी ने दिया था ये बयान

Owaisi

हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में भारतवंशी ऋषि सुनक की ताजपोशी हुई है । वह ब्रिटेन के पहले अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गैर-क्रिश्चियन प्रधानमंत्री हैं । इसी बात का उदाहरण देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि भारत में भी एक दिन हिजाब वाली महिला पीएम बनेगी । बता दें कि कर्नाटक के बीजपुर में मीडिया ने ओवैसी से शशि थरूर के ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी जिसपर उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह मेरे सामने या फिर मेरे बाद एक हिजाब पहने हुए मुस्लिम महिला हिंदुस्तान की पीएम बनेगी ।

Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा

कौन है ये लड़की जिसकी काबिलियत के कायल हुए Anand Mahindra, सीधे स्कॉलरशिप की दी ऑफर, देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही अल्पसंख्यकों को लेकर चर्चा तेज हो गयी है । थरूर ने हाल ही में ट्वीट किया था कि हम सबको ये स्वीकारना चाहिए कि ब्रिटेन में कुछ बहुत ही दुर्लभ कार्य हुआ है । उन्होंने अपने ऊपर एक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को शासन करने हेतु चुना है ।

कौन हैं रूबी आसिफ खान

Owaisi

रूबी खान बीजेपी से जुड़ी हैं और अलीगढ़ में बीजेपी की जय गंज मंडल प्रभारी हैं । रूबी खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं । बता दें कि इससे पहले रूबी खान नवरात्रि मनाने को लेकर भी सुर्खियों में आईं थीं । इसके अलावा गणपति स्थापना को लेकर भी वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं और उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की भी धमकी मिली थी । इसके बावजूद उन्होंने आलोचनाओं की परवाह किये बगैर घर पर गणपति स्थापना की थी । उन्होंने कहा था कि वह हर धमकी का डटकर मुक़ाबला करेंगी ।

Recent Posts