Categories: News

Aamir Khan के घर पड़ा ED का छापा, 17 करोड़ कैश बरामद, नोटों को गिनने में लगीं 9 मशीनें

Published by
Aamir Khan

Aamir Khan: देशभर में ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई की छापेमारी जारी है । जहां देश के अनेक राज्यों में ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है वहीं इसी क्रम में जांच एजेंसी ने शनिवार को कोलकाता में भी छापेमारी की जहां पर एक व्यवसायी के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए जांच एजेंसी ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है । कोलकाता की 6 जगहों पर छापेमारी करते हुए ईडी ने गार्डनरीच स्थित एक ट्रांसपोर्टर निसार अहमद खान के आवास पर भी छापेमारी की जहां टीम को करीब 17 करोड़ कैश मिला है ।

आलम ये था कि ये सारा कैश 500, 200 और 2000 के नोटों में था जिनमे से ज्यादातर 500 के नोट थे जिन्हें गिनने के लिए जांच एजेंसी को बैंक से 9 मशीनें मंगानी पड़ी । बता दें कि ट्रांसपोर्टर निसार खां के बेटे आमिर खान ने ऑनलाइन गेमिंग एप्प से ठगी कर अवैध कमाई की थी ।

ईडी की कार्यवाही चली कई घण्टे

Aamir Khan

कोलकाता के गार्डनरीच स्थित आमिर खान के ठिकाने पर ईडी ने शनिवार को कार्यवाही की । ईडी की टीम मय फोर्स के गार्डनरीच इलाके में निसार खां के घर पहुंची थी जहाँ उन्हें पता लगा था कि निसार के बेटे ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के जरिये अवैध पैसा जमा कर रखा है । ईडी की कार्यवाही में व्यवसायी आमिर खान के घर से 17 करोड़ 32 लाख रुपये बरामद हुए हैं । आरोप है कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग एप्प के जरिये लोगों से ठगी की है । हालांकि ईडी की कार्यवाही की भनक लगते ही आमिर खान फरार हो गया है जबकि उसके भाई से पूछताछ जारी है।

नोट गिनने के लिए 9 मशीनें लगाई गईं, ट्रंक में भरकर लाने पड़े रुपये

Aamir Khan

शनिवार सुबह से ईडी की गार्डनरीच स्थित आमिर खान के आवास पर की गई कार्यवाही देर रात तक जारी रही । ईडी को कारोबारी के पहली मंजिल पर बने फ्लैट के एक कमरे में बेड के नीचे प्लास्टिक के बैग में नोट भरे मिले । नोट इतने ज्यादा थे कि ईडी की टीम को नोट गिनने के लिए बैंक से 9 मशीनें मंगानी पड़ीं । ज्यादातर नोट 500 के थे । गार्डनरीच के अलावा पार्क स्ट्रीट, मैकलियोड स्ट्रीट, मोमिनपुर सहित कई जगहों पर ईडी ने घण्टों छापेमारी की ।

पिछले साल दर्ज किया गया था आमिर पर मुकदमा

Aamir Khan

बता दें कि फेडरल बैंक द्वारा कोलकाता की बैंक शाल में दायर की गई शिकायत के आधार पर मुख्य दंडाधिकारी के निर्देश पर मुख्य आरोपी Aamir Khan और अन्य पर कोलकाता पुलिस ने पार्क स्ट्रीट थाने में पिछले वर्ष 15 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया था। इसमें आमिर पर आरोप लगाया गया था कि उसने एक ऑनलाइन गेमिंग एप्प बनाकर कई लोगों का कैश हड़प लिया है ।

कागज से बनाई साड़ी-गाउन, इंटरमीडिएट पास लड़की का टैलेंट देखकर उर्फी जावेद हुईं प्रभावित

Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर

ऑनलाइन गेमिंग एप्प बनाकर की धोखाधड़ी

Aamir Khan

कोलकाता के Aamir Khan पर आरोप है कि उसने कुछ समय पहले एक गेमिंग एप्प ई-नगेट्स बनाया था । शुरू में इस गेमिंग एप्प को फेमस करने के लिए यूज़र्स को काफी कमीशन दिया गया था और उनके वालेट में कैश भी दिया गया था जिससे वो ज्यादा से ज्यादा इस एप्प का इस्तेमाल करें वहीं इस गेमिंग एप्प को चलाने वाले आमिर खान ने यूज़र्स को कमीशन के साथ ही इनाम भी देता था । इसके अलावा वालेट से यूज़र्स सीधे कैश भी निकाल सकते थे । शुरू में ज्यादा से ज्यादा लोगों का भरोसा जीतने के बाद एप्प से और अधिक कमीशन का लालच दिया गया जिससे भारी मात्रा में लोगों ने कैश लगा दिया।

आरोप है कि यूज़र्स से काफी पैसा जमा करवाने के बाद अचानक उस एप्प से कैश निकासी सुविधा बन्द कर दी गयी । इसमें बहाना बनाया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और एलईए द्वारा जांच करने आदि का बहाना बनाया गया । इसके बाद प्रोफाइल जानकारी आदि एप्प डेटा को सर्वर से हटा दिया गया । यूज़र्स जब तक समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी । वहीं जांच कर रही एजेंसी को पता चला था कि ये संस्था नकली खातों के इस्तेमाल कर रही थी ।

पश्चिम बंगाल में जारी है ED की कार्यवाही

Aamir Khan

बता दें कि इस साल यह पहला मौका नहीं है जब ईडी ने पश्चिम बंगाल में कार्यवाही की हो । इससे पहले जुलाई में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के आवास से छापा मारकर करीब 55 करोड़ की नकदी और जेवरात बरामद किए थे ।

Recent Posts