Categories: ज्ञान

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और पीएम केयर फंड क्या है,

Published by

दोस्तों आइए जानते हैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और पीएम केयर में क्या अंतर है,

पूरे विश्व में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है । ऐसे में भारत सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई सराहनीय काम किए हैं और उसमें से एक काम पीएम केयर फंड बनाना है । इसके फंड का मतलब यह कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोगों से अपील की करना कि आप अपनी इच्छा से अपने एकत्रित कि गई धनराशि में से कुछ पैसे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को मदद के दे सकें,

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का निर्माण 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की अपील पर जनता के अंशदान से पाकिस्तान से आए विस्थापित लोगों की मदद के लिए बनाया गया था,

वहीं दूसरी तरफ पीएम केयर फंड का निर्माण 28 मार्च को पीएम मोदी ने किया ताकि देश के हर एक नागरिक इसमें अपनी स्वेच्छा से कुछ योगदान दे सकें, 100 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया था । पीएम मोदी इस ट्रस्ट के चेयरमैन है । जबकि दूसरे सदस्यों में रक्षा मंत्री ,गृह मंत्री ,और वित्त मंत्री भी शामिल है,

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और पीएम के फल में अंतर क्या है,

1. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष एक स्थाई फंड है ।जो सबसे पहले 1948 में बनाया था और तब से आज तक यह चल रहा है ।वहीं दूसरी तरफ पीएम केयर फंड एक अस्थाई फंड है जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाया गया है,

2. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की अपील पर जनता के अंशदान से पाकिस्तान से आए विस्थापित लोगों की मदद के लिए बनाया गया था ।

देश में बाढ़ ,आकाल, युद्ध , सूखा या ऐसी किसी भी सरकार संकट की घड़ी में इस फंड का इस्तेमाल होता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष राष्ट्रीय आपदा के समय इस्तेमाल किया जाता है ।वहीं दूसरी तरफ पीएम केयर फंड किसी खास समस्या से लड़ने के लिए बनाया गया है यह टेंपरेरी है यानी उद्देश पूर्ति के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा,

आइए जानते हैं कि आप इस फंड में कैसे डोनेट कर सकते हैं अपनी राशि,

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का स्थाई खाता संख्या है(पैन नंबर_AACJP4637Q ) .

पीएम केयर फंड में कैसे करें डोनेट

अकाउंट का नाम-PM care

अकाउंट नंबर_ 2121pm20202

आई अफ एस कोड_SBINOOOO691

बैंक ऑफ़ ब्रांच का नाम_भारतीय स्टेट बैंक ,नई दिल्ली मुख्य शाखा।

यूपीआईडी- pmcares@sbi,

पेमेंट के लिए आप इन माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं -डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग । अच्छी बात यह है कि आप यूपीआई से भी इस कोष में डोनेट कर सकते हैं। इसके लिए भी फोन पे ,अमेज़न पे ,गूगल पे, पेटीएम इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है,

इस ट्रस्ट में दान की गई राशि पर सेक्शन 80के तहत टैक्स में छूट मिलेगी ।भविष्य में भी यह फंड संकट में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए मदद करेगा।

दोस्तों यह भी जान लीजिए कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में पिछले 3 सालों में जितना पैसा आया है। उसका आधा भी खर्च नहीं हो पाया है । भारत कोष में 4 जुलाई 2019 तक ₹380000000 जमा थे । इसके बाद कोई जानकारी इस पर नहीं दी गई है।

वित्त वर्ष 2018-19 में लोगों ने इसमें 783. 3 करोड़ रुपए दान दिए जिसमें से सरकार ने 212. 50 करोड रुपए खर्च किए ।

वित्त वर्ष 2017-18486.65करोड़ रुपए दान किए गए जिसमें से सरकार ने 180.85 करोड़ रुपए ही खर्च किए,

2016- 17 में लोगों ने 491.41करोड़ रुपए दान दिए जिसमें से सरकार ने 204.44करोड़ रुपए खर्च किए,

इस तरह साल में सरकार को जितना पैसा मिला उसका आधा भी सरकार नहीं खर्च कर पाई है,

दोस्तों हमने इस लेख में यह जाना कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और पीएम केयर योजना क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है और भी कई महत्वपूर्ण चीजें उम्मीदें हैं कि अब आप बेहतर तरीके से समझ पाए होंगे,

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts