Categories: ज्ञान

IQ Test: इन 3 सवालों के जवाब देकर जान सकते हैं अपना आईक्यू लेवल, 85 % लोग नहीं दे पाए सही जवाब

Published by
IQ Test

IQ Test: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग समस्या सामने आते ही झट से उसका हल निकाल देते हैं या फिर मैथ के किसी प्रश्न का झट से उत्तर बता देते हैं जबकि उसी प्रश्न का उत्तर खोजने में कई लोगों को काफी समय लगता है । जो लोग उत्तर जल्दी खोज लेते हैं ऐसे लोगों की बुद्धि तेज होती है जिसे हम आई क्यू लेवल कहते हैं । आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जिनका आईक्यू लेवल काफी अच्छा है । हो सकता है उनमें से एक आप भी हों ।

यदि आप जानना चाहें कि आप का आईक्यू लेवल ठीक है या नहीं तो बस 3 आसान प्रश्नों के उत्तर देकर आप अभी और इसी वक्त अपनी बुद्धि अर्थात आई क्यू लेवल जांच सकते हैं ।

आपको देने हैं इन तीन प्रश्नों के उत्तर

IQ Test

तो हाजिर हैं हम इन 3 छोटे और आसान से सवालों को लेकर जिनके उत्तर देकर आप अपना आईक्यू लेवल घर बैठे जांच सकते हैं । हालांकि ये प्रश्न दिखते भले ही छोटे और आसान हों लेकिन उतने हैं नहीं । बता दें कि इन 3 प्रश्नों की छोटी सी क्विज को कॉग्निटिव रिफ्लेक्शन टेस्ट कहा जाता है और ये तीनों क्वेश्चन प्रतिष्ठित अमेरिकी इंस्टिट्यूट एमआईटी (मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के प्रोफेसर शेन फ्रेडरिक के रिसर्च पेपर का हिस्सा रहा है ।

तो आपकी बुद्धि की विलक्षणता जांचने के लिए हम आपको ये तीनों प्रश्न दे रहे हैं । हालांकि हम आपको बता दें कि इन तीनों प्रश्नों को अलग अलग बैकग्राउंड से आये 3000 लोगों को हल करने को दिए गए थे जिनमें से सिर्फ 17% लोगों ने ही इनके सही जवाब दे पाए जबकि 83 % लोगों ने इन सवालों के गलत उत्तर दिए ।

IQ Test पहला प्रश्न

एक बल्ले और गेंद की कीमत 1.10 डॉलर है । अगर बल्ले की कीमत गेंद से 1 डॉलर ज्यादा है तो गेंद की कीमत क्या होगी ?

बता दें कि इस प्रश्न को हल करने वाले 83% लोगों ने इसका उत्तर 10 सेंट्स बताया है जो कि गलत है ।

IQ Test दूसरा प्रश्न

अगर 5 मशीनें 5 मिनट में 5 विजेट बनाती हैं तो 100 मशीनों को 100 विजेट बनाने में कितने मिनट का समय लगेगा?

इस प्रश्न के उत्तर में 83 % लोगों ने बताया है कि 100 मशीनों को 100 विजेट तैयार करने में 100 मिनट का समय लगेगा । अगर आपका भी ये उत्तर है तो फिर आप टेस्ट में फेल हो गए ।

IQ Test तीसरा प्रश्न

अगर एक झील में लिली पैड है जो कि हर रोज दोगुने साइज में बढ़ता है । अगर 48 दिनों में ये पैच पूरी झील को ढक लेता है तो इस पैच ने आधी झील को कितने दिन में ढका होगा?

इस प्रश्न का जवाब देते हुए ज्यादातर लोगों ने 24 दिन का वक्त बताया है जो कि सही नहीं है ।

जानिए क्या होगा सही जवाब

IQ Test

खिलौनों के बीच छिपा है असली उल्लू, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला माना जाएगा जीनियस..

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

अब जैसा कि तीनों प्रश्न पढ़कर पता चल ही गया होगा कि जितने ये सरल दिख रहे थे असल मे उतने सरल हैं नहीं । तो चलिए हम आपको इन तीनों प्रश्नों के उत्तर बताते हैं ।

पहला उत्तर

पहले सवाल का जवाब जिन लोगों ने भी 10 सेंट्स दिया है उन्हें बता दें कि सही उत्तर 10 सेंट्स नहीं बल्कि 5 सेंट्स होगा क्योंकि बल्ले की कीमत गेंद से 1 डॉलर अधिक है इसलिए इसे गणितीय विधि से हल करेंगे । माना कि गेंद की कीमत x है तो x+(x+1) के आधार पर इसे निकाला जाएगा । यानी 2x +1= 1.10 तो x= 0.05 यानी उत्तर आएगा 5 सेंट्स।

दूसरे सवाल का उत्तर

दूसरे सवाल का जवाब 5 मिनट होगा। चूंकि 5 मशीनें 5 मिनट में 5 विजेट बनाती हैं । यानी 1 मशीन 1 विजेट 5 मिनट में बनाती है । अब अगर 100 मशीनें एक साथ चलेंगी और 5 मिनट में एक विजेट बनाएंगी तो वो 5 मिनट के अंदर 100 विजेट बना लेंगी ।

तीसरे सवाल का उत्तर

IQ Test, अब आते हैं तीसरे सवाल के उत्तर पर । जिन लोगों ने उत्तर में 24 दिन का समय बताया है वह उत्तर गलत है जबकि सही उत्तर 47 दिन होगा । बता दें कि पैच हर दिन आगे की तरफ दोगुना बढ़ता है । इसका मतलब है कि पीछे की तरफ वो कम होता जाता है । ऐसे में पैच 47 दिन में आधी झील को ढका होगा ।

Recent Posts