Categories: ज्ञान

Palmistry Lines: यदि आपकी हथेली पर है ये निशान, तो भविष्य में आपके पास होगा अपार धन-संपत्ति

Published by
Palmistry Lines

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं के माध्यम से भी व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी बातें बताई जा सकती हैं। हस्तरेखा विज्ञान में हाथों की रेखाओं का अध्ययन किया जाता है। इसके अनुसार हाथ में बने निशान, उभार (पहाड़) और रेखाएं मानव जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताती हैं। हस्तरेखा शास्त्र में कुछ ऐसे निशान बताए गए हैं, जो अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर हो तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। इनके जीवन में अपार धन की प्राप्ति होती है।

Palmistry Lines

हथेली पर चक्र का निशान

अगर किसी व्यक्ति की हथेली या अंगूठे पर चक्र जैसा निशान है, तो इसका मतलब है कि वह बहुत मेहनती है। ऐसे लोग अपनी मेहनत से ऊंचाइयों को छुते हैं। ऐसे लोग हमेशा अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उन्हें समाज में काफी सम्मान और सम्मान भी मिलता है।

Palmistry Lines

भाग्य रेखा

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा शुक्र पर्वत से निकलकर शनि पर्वत के मध्य में पहुंच जाए तो ऐसे जातक अपने करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं। ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपने प्रयास के बल पर काफी तरक्की हासिल करते हैं।

Palmistry Lines

शनि पर्वत

यदि किसी व्यक्ति के हाथ की भाग्य रेखा और चंद्र रेखा एक साथ शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो ऐसे लोगों को भौतिक सुख और धन की प्राप्ति होती है। उन्हें समाज में काफी सम्मान मिलता है। पैसों से जुड़े मामलों में भी इन्हें काफी सफलता मिलती है।

Palmistry Lines

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

भारतीय लड़के से विदेशी लड़की को हुआ प्यार, गांव में शादी के बाद बिता रही हैं जीवन

ऐसे व्यक्ति बनते हैं धनवान

यदि किसी व्यक्ति के हाथ की भाग्य रेखा कनिष्ठा अंगुली से शुरू होकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो ऐसे जातक भविष्य में बहुत धनवान बनते हैं। ऐसे लोगों को अथाह धन-धान्य की प्राप्ति होती है तथा समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ता है।

Palmistry Lines

धन रेखा

यदि किसी व्यक्ति के हाथ की छोटी उंगली के नीचे कोई रेखा बन रही हो तो उसे धन रेखा कहते हैं। जिन लोगों के हाथ में यह रेखा होती है वे बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। उनका बहुत स्मार्ट व्यक्तित्व है।

Recent Posts