Dhaka Cop Assaults Hindu Woman Wearing Bindi: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ही यहां एक प्राइवेट कॉलेज की प्रोफेशर ने एक पुलिस वाले पर शोषण का आरोप लगाया है। महिला के शिकायत के अनुसार उन्होंने बिंदी लगाई हुई थी। इसी को लेकर एक पुलिस वाले ने उन्हें धमकाया तथा उनका पीछा भी किया। इस घटना को लेकर 3 अप्रैल को ही शेर-ए-बांग्ला नगर स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
इस पोस्ट में
हालांकि ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार लता सुमाद्देर ढाका शहर के तेजगांव कॉलेज में पढ़ती हैं। वह थिएटर तथा मीडिया स्टडीज की लेक्चरर हैं। कॉलेज के बाहर 2 अप्रैल को पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया और बिंदी लगाने को लेकर वह उन पर कमेंट करने लगा। लता की शिकायत के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस वाला उन्हें धमकाने लगा। जब लता वहां से जाने लगी तो पुलिस वाला बाइक से उनका पीछा भी करने लगा। बचने के लिए भागने की कोशिश में लाता सड़क पर ही गिर गई इससे उन्हें चोट भी आई है।
दरअसल शेर-ए-बांग्ला पुलिस स्टेशन के सीनियर ऑफिसर उत्पल फारुख ने यह बताया कि प्रोफेसर आरोपी पुलिसकर्मी का नाम नहीं बता पाई थी। लेकिन उन्होंने उसके बाय का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को दिया है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार लता सुमाद्देर ने यह कहा कि घटना के बाद से वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Dhaka Cop Assaults Hindu Woman Wearing Bindi बता दें कि सुबोर्ना मुस्तफा. बांग्लादेश की संसद तथा मशहूर अभिनेत्री है। 3 अप्रैल को उन्होंने संसद में यह मामला उठाया तथा आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की है। उन्होंने यह कहां की बिंदी को हिंदू औरतों के परिधान का हिस्सा माना जाता है तथा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण से बिंदी लगाने को लेकर अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है।
कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए
Dhaka Cop Assaults Hindu Woman Wearing Bindi आपको बता दें कि अगर बिंदी की बात शुरू हुई है। तो साल 2021 की दिवाली के दौरान ही भारत में बिंदी को लेकर मची एक बवाल पर भी बात कर लेते हैं। फैबइंडिया कपड़ों का ब्रांड है। हालांकि दिवाली से पहले ही ब्रांड ने एक ऐड कैंपेन लॉन्च किया और नाम रखा जश्न ए रिवाज। माने तो परंपराओं का त्यौहार। सबसे पहले नाम को लेकर ही बवाल मचा। फिर कंपनी ने अपने कैंपेन का नाम बदल कर रखा झिलमिल सी दीवाली। इसके बाद से फिर बवाल शुरू हुआ इस बात को लेकर की ऐड में किसी भी मॉडल ने बिंदी नहीं लगाई थी। ऐड को लोग हिंदू विरोधी बताने लगी थी।