Delhi: कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो किये हुए अपराध के पीछे कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाता है । ऐसा ही कुछ पिछले दिनों दिल्ली में हुई 4 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट में भी हुआ है जहां लुटेरों की एक छोटी सी गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । दिल्ली के पहाड़गंज से करीब 4 करोड़ के सोने के गहने लूटकर भागे 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि लुटेरों ने लूट से पहले 40 रुपये का paytm ट्रांजेक्शन किया था जिसके सहारे पुलिस ने लुटेरों का पता लगा लिया ।
इस पोस्ट में
बुधवार 31 अगस्त को सुबह तड़के करीब 4.30 बजे 4-5 अज्ञात लोगों ने Delhi के पहाड़गंज इलाके से कोरियर ले जाने वाले लड़के की बाइक रुकवाकर उससे जबरन करीब 4 करोड़ मूल्य की ज्वेलरी लूट ली थी । जहां पुलिस दिल्ली जैसे पाश एरिया से सरेआम हुई इतनी बड़ी लूट का पता लगाने में लगी हुई थी वहीं पुलिस को कोई खास सबूत नहीं मिल रहे थे । 3-4 दिन पहले की घटना में पुलिस ने उस इलाके के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाकर जांच की लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली ।
हालांकि वो कहावत फिर से सही साबित हुई कि अपराधी अपने पीछे कोई न कोई सबूत छोड़ जाता है । पुलिस को लुटेरों की एक छोटी सी गलती का पता लग गया और उन्हें लुटेरों तक पहुंचने में वक्त नहीं लगा ।
लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस जहां घटना वाले इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी वहीं पुलिस को फुटेज से पता चला कि कुछ लोग इस इलाके की पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे । जहां पुलिस ने इन संदिग्धों की फुटेज ध्यान से देखी तो एक फुटेज में ये संदिग्ध एक कैब ड्राइवर से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते दिखे । पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे कैब ड्राइवर की गाड़ी के नम्बर से कैब ड्राइवर तक पहुंची और वहीं से सारा मामला खुल गया । जांच में कैब ड्राइवर ने बताया कि उससे 31 अगस्त की सुबह कुछ लोगों ने 40 रुपये कैश लिए थे क्योंकि उनके पास नकद पैसे नहीं थे ।
जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगेगी? केंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, दिया गया यह निर्देश
बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही
उन्होंने 40 रुपये कैश लेकर कैब ड्राइवर को 40 रुपये पेटीएम कर दिए थे । कैब ड्राइवर ने बताया कि ये लोग यहीं पास की दुकान में चाय पीने आये थे जिसके उन्हें पैसे देने थे लेकिन नकद पैसे उनके पास नहीं थे जबकि चाय वाले के पास ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा नहीं थी ।
पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिटेल्स निकलवाई तो उसमें जिस व्यक्ति ने 40 रुपये पेटीएम किये थे उसका मोबाइल नंबर दिख गया । पुलिस इसी नम्बर के माध्यम से जांच में जुटी तो पता चला कि नम्बर नजफगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति का है हालांकि उस व्यक्ति की लोकेशन जयपुर में मिली । जांच में जुटी पुलिस ने फौरन एक टीम राजस्थान रवाना कर दी जहां से 4 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । मात्र 40 रुपये जेब मे न होने से इन आरोपियों की पोल खुल गयी । बता दें कि जानकारी के अनुसार पुलिस ने लुटेरों से ज्वेलरी बरामद कर ली है ।