10 महीने बाद दुल्हन को पता चला कि उसका पति एक महिला है, Dating App के जरिए ही हुई थी मुलाकात

Published by
Dating App

Dating App: एक इंडोनेशियाई महिला का यह दावा है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया है। शादी के 10 महीने बाद ही उसे पता चला कि उसका पति पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा अब मामला कोर्ट में है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाकर उनसे शादी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात वर्ष 2021 में एक Dating App के जरिए हुई।

आरोपी ने खुद को बताया बिजनेसमैन

आरोपी ने खुद को ही एक सर्जन तथा सफल बिजनेसमैन बताया था। 3 महीने बातचीत के बाद दोनों ने आपसी समझ से शादी कर ली। शादी के बाद से ही महिला के मां-बाप को यह शक हुआ तो उन्होंने आरोपी से कई सवाल किए। जिनसे परेशान होकर वह महिला को लेकर एक दूसरे शहर चला गया था वही किराए पर रहने लगा। इसी दौरान उसने पीड़ित महिला पर तमाम पाबंदियां लगा दी तथा उसे घर में कैद करके रखा।

Dating App की एक रिपोर्ट के मुताबिक

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मई 2021 में Dating App के जरिए यह महिला तथा Erayani की मुलाकात हुई थी। महिला ने बताया कि सोशल मीडिया प्रोफाइल तथा बातचीत से Erayani किसी पुरुष जैसा लगा। Erayani ने महिला को यह बताएं कि वह एक सर्जन के साथ बिजनेस भी है। उसने अभी हाल ही में धर्म परिवर्तन किया तथा उससे ही एक पत्नी की तलाश है।

शादी कर ली 3 महीने बातचीत होने के बाद

Dating App

लगभग 3 महीने बातचीत करने के बाद से महिला ने Erayani से शादी कर ली। शादी के बाद से Erayani महिला के घर में ही रहने लगा। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही महिला के माता-पिता को शक होने लगा, क्योंकि वह पीड़ित महिला से यह पैसे मांगता रहता था तथा अपनी नौकरी एवं बिजनेस के बारे में छिपाता रहता था।

सवालों से बचने के लिए महिला को दूसरे शहर लेकर चला गया

ऐसे में परिवार के सवालों से बचने के लिए महिला को दूसरे शहर दक्षिण सुमात्रा लेकर चला गया तथा वहां एक किराए का घर लेकर रहने लगा। वहां पर उसने महिला को कई महीने तक घर में कैद रखा तथा किसी के भी साथ बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी। इधर बेटी से कई दिनों से बात ना होने की वजह से महिला के घर वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जल्द ही Erayani का पता भी लगा लिया तथा पूछताछ में जो बात सामने आई है वह सबको हैरान कर देने वाली है।

आठ साल से दौड़ रहे है, चार साल की नौकरी के लिए

पूरा परिवार भूकंप से मारा गया, अकेली बची मासूम की तस्वीर हुई वायरल

जिसको पूरे समझा था, वह महिला निकली

बता दें कि Erayani जिसको पुरुष समझा रहा था वह असल में एक महिला निकली। उसने धोखे से पीड़ित महिला से शादी रचाई थी। शादी के 10 महीने के दौरान ई उसने पीड़िता से 15 लाख रुपए से ज्यादा ऐठ लिए। जिसके बाद से पीड़िता द्वारा Erayani पर केस दर्ज करवाया गया तथा मामला कोर्ट में पहुंच गया। फिलहाल अभी Erayani के खिलाफ केस चल रहा है तथा दोष सिद्ध होगा तो उसे 10 वर्ष तक की जेल हो सकती हैं।

हालांकि इस घटना को लेकर पीड़िता का यह कहना है कि शादी के कई दिन बाद Erayani ने उसे हाथ नहीं लगाया। वह हमेशा से ही बहाने बनाकर अलग रहने की कोशिश करता। बाद में रोमांस के समय वह हमेशा लाइट ऑफ कर देता तथा सेक्स के समय पत्नी की आंखों पर पट्टी बांध देता था।




Recent Posts