Categories: News

Cyclone Asani: चक्रवात ‘असानी’ की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश,उड़ानें रद्द; जानिए अब तक कहाँ पहुंचा ‘असानी’

Published by
Cyclone Asani

Cyclone Asani: चक्रवात “असानी” ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है । बुधवार की सुबह यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी की ओर न जाकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर मुड़ गया है। आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है । इसके चलते मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) ने राज्य के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है । बता दें कि चक्रवात असानी के चलते इंडिगो और स्पाइस जेट ने अपनी तमाम उड़ाने रद्द कर दी हैं ।

यह लगातार दूसरा दिन है जब उड़ाने रद्द की गई हैं । हालाकिं अनुमानों से विपरीत यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी की ओर न जाकर आंध्रप्रदेश की ओर मुड़ गया है । मंगलवार को ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा,

Cyclone Asani

चक्रवात असानी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है और चक्रवात कल सुबह आंध्र तट के काकीनाडा तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद विशाखापट्टनम तक आने के बाद फिर ये समुद्र में मिल जाएगा। इस दौरान ये कमज़ोर हो जाएगा। 12 मई की सुबह चक्रवात कमज़ोर हो जाएगा ।”

समुद्र में बनी हुई है तूफान की स्थिति

Cyclone Asani

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा की तरफ गतिशील भीषण चक्रवात असानी की वजह से आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के समुद्र में तूफान की स्थिति बनी हुई है । तेज हवाएं चलने से लहरें उठ रही हैं । मौसम विभाग के अनुसार आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में हवाएं 75-85 KMPH से लेकर 95 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने का अनुमान है जबकि ओडिशा के तटों पर 45-55 KMPH से लेकर 65 KMPH तक चलने के आसार जताए गए हैं ।

Cyclone Asani

मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने के आदेश

चक्रवात असानी की वजह से खराब होते मौसम और समुद्र में आने वाले सम्भावित तूफान के चलते तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में मछलियां पकड़ने नहीं जाने की सलाह दी गयी है । बता दें कि तेज हवाएं चलने से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और कभी भी चक्रवात जैसी स्थिति पैदा हो सकती है इसीलिए काकीनाड़ा पुलिस ने फिशिंग की अनुमति नहीं दी है जबकि लोगों को समुद्र तट के आसपास जाने से रोका जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है । काकीनाड़ा पुलिस के थिम्मा पुरम पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक रामकृष्ण ने कहा-

समुद्र तट के साथ लगता रोड काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। हम 2 चेक पोस्ट लगाकर ट्रैफ़िक को इस तरफ जाने से रोक रहे हैं। हम पूरे अलर्ट पर हैं। माइक से भी लोगों को अनुरोध किया है कि बाहर न निकलें, फिशिंग की अनुमति नहीं है।”

तैनात हैं NDRF टीमें

Cyclone Asani

Cyclone Asani के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल( NDRF) की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई हैं । आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में NDRF टीमें तैनात की गई हैं । केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को साइक्लोन असानी से बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि आन्ध्र प्रदेश में आपदा मोचन बल की 9 टीमें तैनात हैं जबकि 4 टीमें अलर्ट मोड पर रिजर्व रखी गयी हैं ।

साइक्लोन असानी के ओडिसा के तटों की ओर बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए वहां NDRF की 1 टीम तैनात हैं जबकि 17 टीमें रिजर्व रखी गयी हैं । वहीं पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 12 टीमें तैनात हैं जबकि 5 टीमें रिजर्व रखी गयी हैं ।

हम पूरी तरह से अलर्ट पर -एडिशनल एसपी, ओडिशा

Cyclone Asani

मंगलवार को ओडिशा के तटीय इलाकों में असानी चक्रवात के पहुंचने की आशंकाओं के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों सहित प्रशासन ने कमर कस ली है । पुरी के एडिशनल एसपी मिहिर कुमार पांडा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया-

असानी के प्रभाव से हवाएं तेज़ चल रही हैं और ऊंची लहरें उठने लगी है इसके मद्देनज़र हम बीच पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि आप घबराएं नहीं लेकिन सतर्क रहें। हमारे सभी बल और पुलिस स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं और हम ज़िला अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। “

इंडिगो ने की उड़ानें रद्द

Cyclone Asani

Cyclone Asani के कारण इंडिगो ने आज अपनी सभी 22 उड़ानों को रद्द कर दिया है । जबकि एयर एशिया और स्पाइस जेट ने भी अपनी कुछ उड़ानों को रद्द किया है जबकि कुछ उड़ानों के बारे दोपहर या शाम तक स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा । विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक के. श्रीनिवासन राव ने बताया-

इस सरकारी स्कूल की हालत देख आप भौच्चके रह जायेंगे

सड़कों पर करते थे खूब हीरोगिरी, अब सलाखों के पीछे पहुंचे ‘सलमान खान”, देखें वीडियो

चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी। एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है, शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है। एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है। स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ानें रद्द रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा। “

बता दें कि चक्रवात असानी के 13 मई के बाद कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है ।

Recent Posts