सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है। वर्ष 2021 में कमाई करने के मामले में लियोनेल मेसी को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पछाड़ दिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। फॉक्स के अनुसार इस साल में टाॅप 10 की कमाई करने वालों की कर युक्त आय अमेरिकी 585 मिलीयन डॉलर रही। जोकि पिछले वर्ष 570 मिलियन डॉलर से अधिक है। मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। जबकि इसी के साथ मेसी ने खेलने का करार किया है।
इस पोस्ट में
पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) क्लब में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पांच में से तीन फुटबॉलर शामिल है। हालांकि इस साल मेसी ने भी पीएसी की तरफ से खेलने का फैसला किया था। तथा उनके अलावा 29 साल का नेमार भी इसी क्लब का हिस्सा है। जो इस वर्ष कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। व उनकी कमाई 95 मिलियन डॉलर रही। जबकि चौथे नंबर पर 22 साल के कैलियन म्बाप्पे रहे हैं। जिनकी इस साल की कमाई 43 मिलीयन अमेरिकी डॉलर की है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। क्रिस्टियनो ने बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। तथा इनका चयन महज 18 वर्ष की आयु में ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हो गया। बहुत ही कम समय के अंदर ही क्रिस्टियनो ने अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए। और इस समय यह दुनिया के सबसे फेमस प्लेयर बन गए हैं। क्रिस्टियनो आय के मामले में भी दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में इनका नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। लेकिन क्रिस्टियनो ने यहां तक पहुंचने के लिए अपने जीवन में काफी स्ट्रगल भी किया है।
– मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने वर्ष 2003 में स्पोर्टिंग क्लब से £24 की कीमत पर क्रिस्टियानो को खरीद लिया था। तथा क्रिस्टियानो को अपनी क्लब का हिस्सा बनाने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा कीमत काफी अधिक चुकाई गई थी।
– क्रिस्टियानो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनने के बाद कई तरह की ट्रेनिंग दी गई थी। तथा अपने खेल को और निखारने में इस ट्रेनिंग की मदद से क्रिस्टियानो सफल हुए।
– साल 2004 में क्रिस्टियानो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से हुए एफए कप को खेलने का मौका मिला था। क्रिस्टियनो इस कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को यह मैच जिताने में मदद की थी।
– एफए कप वर्ष 2004 में हुए फाइनल मैच में क्रिस्टियानो नितिन गोली किए थे। जबकि क्रिस्टीयानो ने साल 2006 तक अपने नाम कुल 26 गोल कर लिए थे।
– मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियनो के अच्छे प्रदर्शन के कारण इनके कॉन्ट्रैक्ट को और बढ़ा दिया। कथा इस बार £31 मिलियन में क्रिस्टियानो को खरीदा गया था।
– क्रिस्टियानो ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद इस क्लब की ओर से खेलते हुए कुल 42 गोल अपने नाम किए थे। क्रिस्टियनो ने अपनी टीम को तीन प्रीमियम लीग ट्रॉफी जिताने में मदद की थी।