Categories: जुर्म

पत्रकार हत्याकांड में विपक्ष के निशाने पर सरकार

Published by

अभी विकास दुबे का कांड ठंडा भी नहीं हुआ था कि गाजियाबाद में पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में भी पुलिस कटघरे में है, जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ,बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया- अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना ।वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज।

प्रियंका वाड्रा ने लिखा- अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी को बेटी के सामने गोली मारी गई आज उसकी मृत्यु हो गई। यूपी में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि- जब से भाजपा सरकार आई है, चौथे स्थान पर लगातार हिंसक हमले होने लगे हैं ।गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी, क्युकी उन्होंने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से की थी।

कोरोना से ज्यादा क्राइम वायरस हावी: मायावती बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना से अधिक अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया – ‘यूपी में कानून का नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है सरकार इस ओर ध्यान दें।

पत्रकार के परिजनों को ₹200000 देगी सपा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकार विक्रम जोशी के आश्रितों को ₹2500000 सरकार से देने की मांग की है। साथ ही घोषणा की है सपा उनके परिवारजनों को ₹200000 की मदद करेगी। वहीं सपा अमेठी की उस महिला के परिवारजनों को भी ₹200000 देगी जिसमें पिछले दिनों लोकसभा के सामने आत्मदाह कर लिया था।

पीड़ित परिवार को 1000000 व पत्नी को नौकरी देगी यूपी सरकार

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने परिवार को ₹1000000 की आर्थिक मदद पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चे की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारी को दे दिए हैं।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts