Categories: News

Covid Caller Tune May Stop Soon: अब कोरोना की कॉलर ट्यून से मिलेगी राहत, जल्द ही सरकार लेगी फैसला

Published by
Covid Caller Tune May Stop Soon

Covid Caller Tune May Stop Soon: पिछले दो सालों से काफी भी व्यक्ति को फोन करने पर सुनाई देने वाली कोरोना की कॉलर ट्यून से लोगों को अब जल्दी ही राहत मिल सकती है। केंद्र सरकार जल्द ही इस ट्यून को बंद करने का फैसला ले सकती है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के अनुसार जल्द ही कोविड-19 पर कॉलर ट्यून बंद होने वाला है। पिछले दो साल से लगातार चल रही इस कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए दूरसंचार विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय अब निर्णय लेगा।

कॉलर ट्यून को हटा देना चाहिए

Covid Caller Tune May Stop Soon

दूरसंचार विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने यह बात रखी है कि प्री-कॉलर कॉलर ट्यून से आपातकालीन स्थिति के लिए किए जा रहे कॉल में विलंब होता हैं। अब जबकि कोरोना काबू में है और देश में जनता भी कोरोना महामारी को लेकर जागरूक है। साथ ही अब देश में स्थिति सामान्य बन चुकी है तो इस कॉलर ट्यून को हटा दिया जाना चाहिए। दूरसंचार विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भी इस मामले में पत्र लिखा है।

करीब दो साल से चल रही ये कोरोना कॉलर ट्यून

कोविड-19 वायरस के आने के बाद लोगों को इस महामारी से आगाह करने के उद्देश्य से दो साल पहले इस कॉलर ट्यून को शुरू किया गया था। बीएसएनएल, वोडाफोन-आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो समेत सभी आपरेटर्स ने सरकार के निर्देश पर मार्च 2020 में अपने कॉलर ट्यून को बदल दिया था। उस बाद से ही किसी भी व्यक्ति को फोन पर करने पर कोरोना जागरुकता से जुड़ा एक वोइस मेसेज सुनाई देता है।

युजर्स सोशल मीडिया पर कर रहे थे शिकायत

Covid Caller Tune May Stop Soon

दो साल से जब भी हम किसी को फोन लगाते हैं तो सबसे पहले कोरोना को लेकर ये लंबा मेसेज सुनाई देता है। अब ऐसे में कई बार लोगों को इमरजेंसी कॉल के दौरान इस कॉलर ट्यून के चलते काफी दिक्कत होती है। इस कॉलर ट्यून को लेकर कई बार युजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। अब यदि सरकार इसे बंद कर देती है तो ये कई लोगों के लिए एक बड़ी राहत पहुंचाने वाली बात होगी।

भारत के लिए Gold Medal जितने के बाद ये खिलाडी क्यूं कूड़ा बिनने को मजबूर हैं

10वीं फेल ऑटो ड्राइवर रंजीत सिंह राज की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा, गाइड बनें और बदली जिंदगी

दो सालों में बदली ट्यून भी

Covid Caller Tune May Stop Soon सबसे पहले इस कॉलर ट्यून में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज दी थी, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी के लिए सुरक्षा के उपायों को बताया था। उस बाद में जनवरी 2021 में इस कोशिश स्पेशल ट्यून को एक महिला की आवाज से बदल दिया गया। चाहे कुछ भी हो किन्तु कोरोना की कॉलर ट्यून ने ही हमें यह याद दिलाने में अहम भूमिका निभाई है कि कोरोना से बचने के लिए वेक्सिनेशन जरूर करवाएं और अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें।

Covid Caller Tune May Stop Soon

Recent Posts