Categories: Corona Update

Coronavirus BF 7 Variant: बेहद तेजी से फैलता है कोरोना का BF 7 वैरिएंट, भारत में भी मिले मामले, जानिए क्या है बीएफ.7 और कैसे हैं इसके लक्षण

Published by
Coronavirus BF 7 Variant

Coronavirus BF 7 Variant: भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट के रूप में पहचाने गए BF.7 ने कहर मचा रखा है । जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दिए जाने के बाद चीन में इस वायरस ने बड़े पैमाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है । हालत ये है कि कोरोना वायरस के इस रूप ने वहां अब एक लहर का रूप ले लिया है । ओमक्रॉन के इस सब वैरिएंट की खास बात ये है कि इसकी ट्रांसमिशन दर काफी तेज है ।

यही वजह है कि एक व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होते ही यह आसपास के कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार यह सब वैरिएंट उतना घातक नहीं है ।

व्यक्ति एक दिन में 16 लोगों को करेगा संक्रमित

Coronavirus BF 7 Variant

चीन सहित कई यूरोपीय देशों में कहर मचाने के बाद कोरोना के इस नए रूप ने दुनियाभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है । चीन में लॉकडाउन के बाद भी इस वैरिएंट के मिल रहे तेजी से मामलों से भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है । बता दें कि बीएफ.7 के प्रसार के अंदेशे के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है और टेस्टिंग सहित बूस्टर डोज लगवाने को लेकर पहल तेज करने को कहा है । बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अंतर्गत पहचाने गए बीएफ.7 वायरस की प्रसार दर तेज होने की वजह से यह अधिक खतरनाक साबित हो रहा है।

इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति एक दिन में 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है जबकि इससे पहले के वैरिएंट में इस वायरस से 2–3 लोग ही संक्रमित होते थे । यही वजह है कि चीन सहित भारत में भी इस वैरिएंट से लहर आने का खतरा बढ़ गया है । अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में मार्च तक इस वैरिएंट से तीन लहर आ चुकी होंगी जबकि वहां की करीब 60% जनता इस वायरस से संक्रमित हो चुकी होगी ।

क्या है बीएफ.7 वैरिएंट?

Coronavirus BF 7 Variant

बीएफ.7 वैरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही एक रूप है । यह वैरिएंट पहले आ चुका बीए 5.2.1.7 है । बता दें कि बीएफ.7 ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए.5 से टूटकर बना है । बता दें कि जब भी कोई वायरस म्यूटेट करता(टूटता) है तो वह अपनी नई कैटेगरी शुरू कर देता है । बीएफ.7 भी ऐसा ही एक वायरस है । हालांकि यह वायरस उतना खतरनाक नहीं है लेकिन इसकी ट्रांसमिशन दर काफी तेज है और यह पहले के वेरिएंट्स की तुलना में लोगों को तेजी से संक्रमित करता है ।

माना जा रहा है कि चीन में जिस तरह से तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं वह बीएफ.7 की वजह से ही हैं । बता दें कि अमेरिका में अक्तूबर में इस वायरस के करीब 5 फीसदी मामले सामने आए थे वहीं यूरोपीय देशों जैसे जर्मनी,डेनमार्क, ब्रिटेन आदि में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं । ब्रिटेन में इस वायरस के करीब 7.26 फीसदी मामले आए हैं ।

ये हैं लक्षण

Coronavirus BF 7 Variant

ये दादी झाड़ी में क्या छिपा कर रखती है देखिए | मेरा गांव Ep-25

परोसे गए खाने को लेकर चलती फ्लाइट में हुआ झगड़ा, एयर होस्टेस ने यात्री से कहा– मैं आपकी नौकर नहीं हूं, देखें वीडियो

Coronavirus BF 7 Variant, कोरोना के पहले आए अन्य वेरिएंट्स की तरह बीएफ.7 के लक्षण भी हैं यानी मरीज को खांसी,जुकाम,बुखार, कफ,शरीर में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं । हालांकि यह तेजी से फैलता है इसलिए यह कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है । बता दें कि जो लोग देश से बाहर की यात्राएं लगातार करते हैं उनमें इस वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना काफी है । बता दें बीएफ.7 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रियस ने भी चीन सहित अन्य देशों में तेजी से फैल रहे इस वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है ।

Coronavirus BF 7 Variant

भारत में भी सामने आए हैं मामले

Coronavirus BF 7 Variant

Coronavirus BF 7 Variant के मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं । इस वायरस के 2 मामले गुजरात में जबकि एक मामला उड़ीसा में सामने आया था । हालांकि इस वायरस से संक्रमित लोग अब ठीक हो चुके हैं और कोई भी एक्टिव केस इस वक्त देश में नहीं है पर चीन में तेजी से फैल रहे इस वायरस से भारत में भी खतरा बढ़ रहा है । हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इसको लेकर सरकार सचेत है ।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अफसरों एवम विशेषज्ञों के साथ इस वायरस को लेकर बैठक की है । वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना देश से अभी तक खत्म नहीं हुआ है और इसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है । भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी है ।

Recent Posts