Categories: देशसेहत

गोदी मीडिया के वैक्सीन भक्ति तले दब रहे देश के जरूरी मुद्दे

Published by

वैसे तो मुख्यधारा की मीडिया में कभी देश के जरूरी मुद्दों को स्थान नहीं दिया जाता है । और आज तो न्यूज़ चैनलों में कुछ अलग ही रंग है। आज 16 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना की वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की तो न्यूज़ चैनलों पर भक्तों की भीड़ जमा हो गई और सभी  वैक्सीन भक्ति करने लगे। ऐसा नहीं है कि कोरोना वैक्सीन जनता के लिए अहम नहीं है लेकिन देश में अभी भी ऐसे मुद्दे हैं जो वैक्सीन से कम महत्वपूर्ण नहीं है। कभी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर,कभी पाकिस्तान के नाम पर ,कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर और कभी वैक्सीन गुरु के नाम पर ,किसान आंदोलन, बेरोजगारी, गरीबी ,शिक्षा ,भ्रष्टाचार और बलात्कार के मुद्दों को दबाया जाता है।

हमारी गोदी मीडिया के पत्रकारों ने वैक्सीन गुरु का खिताब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दे दिया जैसे वैक्सीन के खोजकर्ता मोदी जी ही हो वैज्ञानिकों का कोई योगदान ना हो।

वैक्सीन गुरु, का खिताब मोदी जी को दिया जाना चाहिए या फिर वैक्सीन के खोजकर्ता को

गोदी मीडिया के पत्रकारों ने जितने भी वैक्सीन भक्ति मोदी जी की की है उसका अंश मात्र सम्मान हमारे देश के उन खोजकर्ताओं को देते जिन्होंने वैक्सिंग बनाई है तो वह खोजकर्ता सम्मान पाकर भविष्य में और भी अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित होते।

Share
Published by

Recent Posts