China Attack Taiwan हाल ही में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से उपजा तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है । अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के ताइवान दौरे से भन्नाए चीन ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिए हैं । बता दें कि चीन ने युद्धाभ्यास के नाम पर ताइवान को डराने के लिए उसपर 11 डोंगफेंग मिसाइलें दागी हैं । यही नहीं गुरुवार को चीन द्वारा दागी गईं इन 11 डोंगफेंग मिसाइलों में से 5 मिसाइलें जापान में जाकर गिरी हैं । जापानी सरकार ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है ।
चीन द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बाधित हो गयी है और तनाव चरम पर जा पहुंचा है । बता दें कि 1 दिन पहले ही चीन ने ताइवान के वायुक्षेत्र में 27 लड़ाकू विमान उड़ाए थे ।
इस पोस्ट में
वहीं China द्वारा की जा रही आक्रामक कार्यवाही से ताइवान भी जवाब देने की तैयारी कर रहा है । ताइवान ने कहा है कि वह चीन द्वारा धमकाने की कार्यवाही का माकूल जवाब देगा । बता दें कि चीनी सेना PLA(पीपल लिबरेशन आर्मी) द्वारा ताइवान के ऊपर दागी गईं 11 डोंगफेंग मिसाइलों का जवाब देते हुए ताइवान ने भी अपना मिसाइल सिस्टम एक्टिवेट कर दिया था ।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को चीन ने उकसावे की कार्यवाही करते हुए ताइवान के एयर स्पेस पर 27 लड़ाकू विमान उड़ाए थे । लगातार 2 दिन से चीनी सेना द्वारा की जा रही कार्यवाही से दोनो देशों के बीच तनाव और गहरा गया है । बता दें कि चीन ताइवान को अपना स्वायत्त क्षेत्र मानता है और उसके व्यक्तिगत रूप से किसी भी देश से सम्बंध बनाने का विरोध करता है ।
वहीं गुरुवार को चीन द्वारा दागी गईं 11 मिसाइलों में से कुछ ताइवान में जाकर गिरीं तो 5 डोंगफेंग मिसाइलें जापानी क्षेत्र में लैंडिंग होने की सूचना है । जापानी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन द्वारा दागी गईं कुछ मिसाइलें उसके क्षेत्र में जाकर गिरी हैं । जापानी रक्षा मंत्री ने बयान देते हुए इस कार्यवाही को “गम्भीर मामला” बताया है । जापानी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन द्वारा दागी गईं 5 मिसाइलें हमारे क्षेत्र में आकर गिरी है । यह एक गम्भीर मामला हैं क्योंकि इसका सम्बंध हमारी सुरक्षा से है । उन्होंने आगे कहा कि जापान कभी भी अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा ।
China Attack Taiwan, बता दें कि अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हाल ही में ताइवान का दौरा किया था जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने इसे उकसावे की कार्यवाही बताया था । बता दें कि ताइवान के बहाने अमेरिका की चीन को घेरने की कोशिश के चलते दक्षिण एशिया ने तनावपूर्ण माहौल बन रहा है । जहां अमेरिका ताइवान की पीठ पर हाथ रख चीन के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है वहीं चीन भी ताइवान पर कड़े प्रतिबंध लगाते हुए क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है ।
शादीशुदा एक्टर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को किया प्रपोज, सुनकर हो गई दंग
Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए
China Attack Taiwan, बता दें कि चीनी सेना ने ताइवान से लगते क्षेत्रों में 4 से 7 अगस्त तक युद्धाभ्यास का कार्यक्रम रखा है । मिलिट्री अभ्यास के नाम पर चीन लगातार ताइवान को डराने की कोशिश कर रहा है और उसकी सीमा से लगते क्षेत्रों पर युद्धाभ्यास जारी रखे हुए हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ताइवान से लगते 6 अलग अलग क्षेत्रों में युद्धाभ्यास करेगा । ये क्षेत्र ताइवान द्वीप को चारों दिशा से घरते हैं । बता दें कि अमेरिका लगातार ताइवान को सुरक्षा देने की गारंटी दे रहा है ।
China Attack Taiwan, अब देखना होगा कि ताइवान किस तरह की रणनीति अख्तियार करता है क्योंकि अमेरिका पर भी वह आंख मूंदकर विश्वास नहीं कर सकता । बता दें कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को भी अमेरिका ने सुरक्षा देने का वादा किया था और युद्ध के लिए उकसाया था । हालांकि जब रूस से यूक्रेन के युद्ध शुरू तो अमेरिका पीछे हट गया और अपनी सेना भेजने से भी इंकार कर दिया । रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाने के अलावा उसने यूक्रेन को अकेला लड़ने को छोड़ दिया था