Categories: News

नामीबिया से मोडिफाइड विमान से भारत आ रहे हैं Cheetah, ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट

Published by
Cheetah

Cheetah: भारत के लिए 17 सितंबर के दिन ऎतिहासिक होने वाला है । नामीबिया से कल एक विशेष विमान से 8 चीतों को भारत लाया जाएगा । इन चीतों में से 5 मादा चीते हैं तो वहीं 3 नर चीते हैं । चीतों को लाने के लिए एक विशेष विमान नामीबिया के हुशिया कोटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुका है जहां से इन चीतों को भारत लाया जाएगा । बता दें कि पहले अधिकारियों ने तय किया था कि नामीबिया से आने वाले इन चीतों को जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा जाएगा लेकिन आखिरी वक्त पर यह फैसला बदल दिया गया है और अब इन चीतों को लाने वाला विशेष विमान जयपुर की जगह ग्वालियर में उतरेगा ।

इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले जंगल मे छोड़ेंगे ।

चीतों को लाने के लिए विमान को बनाया गया खास

Cheetah

नामीबिया से चीतों को लाने के लिए जिस विमान को भेजा गया है वह एक बोइंग-747 विमान है जिसे मोडिफाइड कर विशेष सुविधाओं से लैस किया गया है । बता दें कि विमान के अंदरूनी ही नहीं बल्कि बाहरी आवरण को भी बदला गया है। इस विमान के नाक यानी आगे के नुकीले हिस्से पर चीते की पेंटिंग बनाई गई है । सीसीएफ के फाउंडर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ लोरी मारकर और कैप्टन हमिश हार्डिंन ने इस विशेष विमान को तैयार किया है । बता दें कि मोडिफाइड बोइंग 747 विमान में चीतों को रखने के लिए पिंजरे की व्यवस्था की गई है ।

ये पिंजरे विमान के विशेष हिस्से में रहेंगे । बता दें बोइंग 747 विमान अल्ट्रा लांग रेंज के विमान है जो लगातार 16 घण्टे तक यात्रा कर सकता है । यह नामीबिया से विभिन्न महाद्वीपों को क्रॉस करते हुए बिना कहीं रुके सीधे भारत आकर रुकेगा।

कूनो नेशनल पार्क, एमपी में रहेंगे चीते

Cheetah

जिन 8 चीतों को नामीबिया से भारत लाया जा रहा है उन्हें मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा । नेशनल पार्क में इन चीतों को रखने की विशेष व्यवस्था की गई है और इनकी देखरेख करने वाले स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है । वहीं मध्यप्रदेश सरकार को इस प्रोजेक्ट चीता से बड़ी उम्मीदें हैं । बता दें कि एमपी सरकार को उम्मीद है कि चीतों के आने से एमपी में पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा । वहीं इस इलाके में ईको टूरिज्म भी बढ़ेगा ।

डांस करके कैसे बच्चों को पढ़ाती हैं मैडम, गजब !

मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को चलती ट्रेन से लटकाया, वीडियो हो गया वायरल

5 मादा और 3 नर चीते लाये जाएंगे भारत

Female Cheetah

बता दें कि नामीबिया से जिन 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है उनमें से 5 मादा और 3 नर चीते हैं । जहां मादा चीतों में 4 साल की एक मादा चीता, एक 2 साल का और 5 साल के दो मादा चीते शामिल हैं । वहीं नर चीतों में साढ़े 5 साल के 2 नर चीते और एक साढ़े 4 साल का हर चीता है । ये चीते नामीबिया के अलग अलग जगहों से लाये जा रहे हैं । वहीं इन्हें भारत लेकर कूनो नेशनल पार्क में एक साथ रखा जाएगा ताकि आगे ब्रीडिंग में सहायता मिले ।

Male Cheetah

बता दें कि इस मिशन को पूरा करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है जिसमे भारत और नामीबिया के सदस्य शामिल हैं । इस मिशन में नामीबिया में भारत के राजदूत प्रशान्त अग्रवाल, प्रोजेक्ट Cheetah के मुख्य वैज्ञानिक डॉ झाला यादवेंद्र देव , पर्यावरण मंत्रालय से डॉ. सनत कृष्णा मूलिया और वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग से कस्टम अधिकारी अनीश गुप्ता हैं जबकि नामीबिया की ओर से सीसीएफ के फाउंडर डॉ लोरी मारकर, टाइगर स्पेशलिस्ट एली वाकर, डेटा मैनेजर बारथेलामी और आरसीसीएफ में अधिकारी डॉ एना बेस्टो शामिल हैं । बता दें कि ये चीते 17 सितंबर को भारत उतरेंगे ।

Recent Posts