Business Ideas: प्रकृति में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे और वनस्पतियां पाई जाती हैं जिनका मानव अलग अलग रूपों में इस्तेमाल करता है । इनमें से कई पेड़ पौधे अपने विशेष गुणों के चलते बेहद महंगे बिकते हैं । इन्हीं में से एक महोगनी का पेड़ है जिसकी मार्केट में भारी मांग है । कारण है इस भूरे रंग के पेड़ का बहुउपयोगी होना । महोगनी के पेड़ की न सिर्फ लकड़ियां बल्कि इसकी छाल, बीज और पत्तियां तक महंगे दामों में बिकती हैं । यही वजह है कि प्रगतिशील किसान पारंपरिक खेती को छोड़ कर इस पेड़ की खेती कर रहे हैं और लाखों नहीं बल्कि करोडों रुपये कमा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
महोगनी के पेड़ की खेती भले ही इंतजार की खेती हो पर जब यह बिकता है तो किसान को मालामाल कर देता है । बता दें कि महोगनी के पेड़ 12 साल में तैयार होते हैं और सबसे अच्छी चीज ये है कि इसकी लकड़ी में पानी का भी असर नहीं होता । महोगनी की लकड़ी बेहद महंगी बिकती है जबकि इस पेड़ के बीज, छाल और पत्तियों की भी मार्केट में अच्छी मांग है और ये ऊंचे दामों में बिकती हैं । हालांकि किसान को इस पेड़ को लगाने के बाद 12 साल तक इंतजार करना पड़ता है।
अगर आप महोगनी के पेड़ की खेती करना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि यह पेड़ किस तरह की जलवायु, जमीन में लगता है । बता दें कि महोगनी की खेती के लिए उपजाऊ जमीन होनी चाहिए । साथ ही जमीन अच्छी जल निकासी एवं सामान्य पीएच वाली होनी चाहिए । बेहतर होगा कि महोगनी की खेती समतल भूमि पर की जाए क्योंकि ऊंचे स्थानों पर इसकी खेती से नुकसान पहुंच सकता है । ऊंचे स्थानों में हवा का बहाव तेज होने से पेड़ को नुकसान पहुंचता है ।
जिससे जूता चिपकाया जाता है, ये बच्चे उसको खाकर देखिए कैसी अजीब हरकत कर रहे
महोगनी की लकड़ी का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है । इसकी लकड़ी का इस्तेमाल जहाज , जेवरात,फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट के सामान और मूर्तियां आदि बनाने में किया जाता है । वहीं महोगनी की पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले उत्पादों में किया जाता है । इसके अलावा इनका इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में भी किया जाता है । वहीं इसकी लकड़ी,छाल,पत्तियों का इस्तेमाल पेंट,वार्निश, साबुन और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है । जाहिर है कि बहुउपयोगी होने के चलते इस पेड़ की डिमांड रहती है ।
Business Ideas, इस पेड़ को तैयार होने में भले ही 12 साल का समय लगता हो पर यह जब तैयार हो जाता है तो किसान को मालामाल कर देता है । यदि आपने 1 एकड़ की खेती में महोगनी के पेड़ लगाए हैं तो 12 साल बाद आपको 70 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का मुनाफा हो सकता है । आपको बता दें कि महोगनी की लकड़ी 2000-2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट तक में बिकती है । यही नहीं महोगनी के बीज की कीमत मार्केट में 1 हजार रुपये प्रति किलो तक है ।
चूंकि महोगनी के पेड़ की पत्तियां और छाल में तमाम औषधीय गुण होते हैं इसलिए बाजार में इनकी भी मांग होती है और ये ऊंचे दामों में बिकते हैं । ऐसे में महोगनी की खेती किसान के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है ।