Categories: News

Bihar राज्य में एक अजीब मामला सामने आया, कॉल गर्ल की सप्लाई करने वाली के पास मिला SP का फोन, महिला बोली साहब ने पैसे कम दिए थे…

Published by
Bihar

पुलिस अधिकारियों को करती थी लड़कियां सप्लाई।

Bihar: एक कालगर्ल महिला के द्वारा यह दावा सामने आया है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियां सप्लाई करने का काम करती है। डीएसपी मुख्यालय के आवास पर उस ने एक लड़की को भेजा था लेकिन उनके द्वारा पैसे कम दिए गए थे।

Bihar राज्य के मधेपुरा से एक अजीब मामला सामने आया है जिसके वजह से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है। जिले के एसपी का फोन एक महिला के पास पाया गया है जो कि लड़कियां सप्लाई करने का काम करती थी। इसके बाद कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बयान देने से अपने आप को बचा रहा है । जबकि वही मधेपुरा के एसपी का कहना है कि वह अभी छुट्टी से वापस आए हैं इसलिए उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ महिला के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को कॉल गर्ल लड़कियों की सप्लाई करती है । और उसने डीएसपी के मुख्यालय पर भी एक कॉल गर्ल को भेजा था लेकिन साहब ने पैसे कम दिए तो लड़की उनका मोबाइल चोरी कर कर उठा लाई और उसे दे दिया।

डीएसपी मुख्यालय के पास था एसपी का चार्ज

जानकारी के अनुसार 25 अगस्त से 31 अगस्त तक मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार छुट्टी पर थे। इसी दौरान मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का कार्यभार संभालने के लिए कहा गया था । कॉल गर्ल महिला का दावा है कि इसी बीच साहब ने एक लड़की को अपने आवास पर बुलाया था और काम होने के बाद उन्होंने जो धनराशि देने की बात की गई थी कालगर्ल को उससे कम दिया तो कालगर्ल महिला ने उनका मोबाइल चोरी करके लाई और अपने सप्लायर को दे दिया।

नए संसद भवन की खूबसूरती बढ़ाएंगे कश्‍मीर के कालीन, इस दिन खत्म होगी बुनाई

बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही

Bihar

फोन का लोकेशन देखने के बाद डीआईजी के उड़े होश

जिस समय मधेपुरा एसपी राजेश कुमार अपनी छुट्टी पर थे तभी डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी के नंबर पर कॉल लगाया उस समय फोन स्विच ऑफ था उसके बाद उन्होंने फोन को सर्विलांस पर लगाया पता चला कि एसपी साहब का फोन सहरसा में है । फोन को सहरसा से बरामद किया गया और इस महिला से पूछताछ की गई जिसके पास एसपी साहब का फोन था। महिला ने बताया कि कॉलगर्ल की सप्लायर है। वह बड़े बड़े अधिकारियों के वहां लड़कियां  सप्लाई करती है । उसने एसपी साहब को भी एक लड़की सप्लाई की थी जिसको पेमेंट करने में एसपी साहब ने पैसे कम दिया था तो वह लड़की उनका मोबाइल चोरी करके ले आई।

महिला ने कॉलगर्ल की सप्लाई के रेट का किया खुलासा

Bihar

Bihar, महिला का कहना है कि वह अधिकारियों के पास जो लड़कियों को भेजती है। वह 1 घंटे के लिए ₹300 देते हैं तथा अधिक समय के लिए ₹500 लेकिन इस बार एसपी साहब ने बहुत कम पैसे दिए थे जिसकी वजह से लड़की को उनका मोबाइल चोरी करना पड़ा। कॉल गर्ल के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया है और पुलिस विभाग के द्वारा ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद लोगों का पुलिस के चरित्र से विश्वास उठ गया है और पुलिस के चारित्रिक पतन का यह रूप सामने आया।

Recent Posts