Bihar Cabinet Expansion: सिर्फ एक ही निर्दलीय विधायक को मिली जगह बिहार कैबिनेट में, दादा पर रखा था इनाम अंग्रेजों ने

Published by

Bihar Cabinet Expansion: आज बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। बिहार सरकार में इस बार आरजेडी के 15, जेडीयू की 12, कांग्रेस के दो और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक विधायक शामिल है। हांलांकि निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इससे पहले वह एनडीए सरकार में भी मंत्री थे। वह बिहार के दिग्गज नेता दिवंगत नरेंद्र सिंह के बेटे थे।

उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी एवं कुशल राजनीतिज्ञ स्व श्रीकृष्ण सिंह थे। वह भी चकाई से दो बार विधायक रह चुके हैं। वह जेएनयू के छात्र थे एवं छात्र जीवन से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं। पहली बार उन्होंने 2010 में चकाई विधानसभा से जेएमएम के टिकट पर चकाई से ही चुनाव जीता था।

Bihar Cabinet Expansion

जेडीयू ने टिकट नहीं दिया

वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें जेडीयू ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद से वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे। चूंकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2020 के चुनाव में भी वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे एवं चकाई से जीत दर्ज की थी। वह बिहार में निर्दलीय विधायक बनने वाले इकलौते विधायक थे।

Bihar Cabinet Expansion

अंग्रेजों ने दादा पर रखा था इनाम

बता दें कि उनके दादा श्रीकृष्ण ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। इस दौरान अंग्रेजों ने उन पर ₹5000 का इनाम रखा था। देश आजाद होने के बाद से उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था। वह वर्ष 1962 में झाझा विधानसभा से विधायक बने थे। इसके बाद से वह 1967 से साल 1969 में उन्होंने फिर से चुनाव जीता था। बाद में वह प्रदेश सरकार पथ परिवहन विभाग, पीएचडी एवं पशुपालन विभाग का कार्यभार संभाल चुके हैं।

मंत्री पद की शपथ कुल 31 विधायकों ने ली

विजय कुमार चौधरी-जेडीयू, विजेंद्र यादव-जेडीयू, आलोक मेहता-राजद, तेज प्रताप यादव- राजद, आफाक आलम-कांग्रेस, अशोक चौधरी-जेडीयू, श्रवण कुमार-जेडीयू, लेसी सिंह -जेडीयू, सुरेंद्र यादव-राजद, रामानंद यादव-राजद, जमां खान-जेडीयू, मदन साहनी-जेडीयू, संजय झा-जेडीयू, ललित यादव-राजद, संतोष कुमार सुमन- हम, कुमार सर्वजीत -राजद, सुमित कुमार(निर्दलीय), शीला मंडल(जेडीयू), चंद्रशेखर यादव(राजद), समीर महासेठ(राजद),

 बच्चे को काटने ही वाला था Cobra, पलक झपकते ही मां ने बचाया मासूम को, VIDEO वायरल

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

सुनील कुमार(जेडीयू), अनिता देवी- (आरजेडी), जितेंद्र राय- (आरजेडी), सुधाकर सिंह-(आरजेडी), जयंत राज-( जेडीयू), शाहनवाज आलम(आरजेडी), मुरारी गौतम(कांग्रेस), भरत भूषण मंडल(आरजेडी), इसराइल मंसूरी(आरजेडी), सुरेंद्र राम(आरजेडी), कार्तिक सिंह(आरजेडी)।

Bihar Cabinet Expansion

Bihar Cabinet Expansion मंत्रिमंडल में तीन राजपूतों को जगह

बता दें कि राजपूत कोटे से आरजेडी से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह मंत्री बने हैं। विधायक बनने से पहले ही खेती-बाड़ी करने वाले सुधाकर सिंह को कृषि मंत्रालय मिला है। नीतीश मंत्रिमंडल में निर्दलीय सुमित कुमार सिंह सहित तीन राजपूत नेता को भी जगह मिली है। जबकि वहीं पर ब्राह्मण से एक और वैश्य समाज से एक मंत्री बनाए गए हैं।

यादव विधानसभा अध्यक्ष भी बनेंगे

Bihar Cabinet Expansion, गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए यादव का ही चेहरा चुना गया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जोड़कर कुल 33 लोग मंत्रिमंडल में शामिल है।

Recent Posts