Sonali Phogat: टिक टाक स्टार रहीं सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था मे पिछले दिनों मौत हो गयी थी । जहां पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है वहीं कई सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं । बता दें कि सोनाली फोगाट के परिजनों द्वारा मौत पर संदेह जताने के बाद पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच करने लगी थी । जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले थे वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी ।
टिक टाक सहित अन्य सोशल मीडिया में काफी मशहूर रहीं सोनाली फोगाट बीजेपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकीं थीं ऐसे में उनके पास काफी सम्पत्ति थी । जहां इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि उनकी संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के पीछे कहीं उनकी सम्पत्ति के प्रति लालच तो नहीं था । खैर पुलिस जांच में लगी हुई है और सच्चाई सामने आ जायेगी पर हम आपको बताते हैं कि सोनाली फोगाट के पास कुल कितनी सम्पत्ति थी ।
इस पोस्ट में
टिक टाक स्टार रहीं Sonali Phogat विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं । साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था । राजनीति में किस्मत आजमाने उतरीं सोनाली हालांकि चुनाव हार गई थीं । आदमपुर सीट से लड़ीं सोनाली चुनाव में कुलदीप बिश्नोई से हार गई थीं । इन्ही चुनावों में हलफनामा देते हुए सोनाली फोगाट ने अपनी संपत्ति का जिक्र किया था । उन्होंने जो हलफनामा दिया था उसके अनुसार उनके पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति थी।
बता दें कि सोनाली फोगाट ने जो शपथपत्र पेश किया था उसके अनुसार तब उनके पास 25.61 लाख की चल जबकि 2.48 करोड़ की अचल संपत्ति थी । बता दें कि टिक टाक स्टार रहीं सोनाली फोगाट बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं । वहीं फिल्मों के अलावा वह म्यूजिक वीडिओज़ में भी नजर आती रही हैं ।
बता दें कि 42 वर्षीय Sonali Phogat ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जो हलफनामा दिया था उसके अनुसार वह 10 वीं पास थीं । उन्होंने साल 1995 में हरियाणा बोर्ड से 10 वीं पास किया था । 2019 में दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 12 लाख रुपये कैश था । वहीं उन्होंने हलफनामे में बताया था कि आईसीआईसीआई बैंक , एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के तीन खातों में कुल 511640 रुपये जमा थे ।
उन्होंने ये भी बताया था कि उनके पास कुल 50 तोला सोना सहित 19 लाख 25 हजार रुपये के गहने थे । वहीं उन्होंने इसकी भी जानकारी दी थी कि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है और उनका किसी बैंक में कोई लोन भी नहीं है । वहीं उनकी अन्य सम्पत्ति की बात करें तो उनके पास 6.25 एकड़ जमीन थी जिसकी कीमत तब 2.15 करोड़ थी ।
Taxpayer नहीं है तब भी PAN Card जरूरी, होते हैं यह फायदे
महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज
Sonali Phogat ने अपनी कमाई के स्रोतों की जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी कमाई एक्टिंग और खेती से होती थी । बता दें कि खबरों के अनुसार सोनाली फोगाट एक फ़िल्म के 20 -25 लाख रुपये लेती थीं वहीं बिग बॉस में उन्हें एक एपिसोड के 80 हजार रुपये मिलते थे ।
बता दें कि गोवा के एक होटल में Sonali Phogat मृत मिली थीं । प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई थी कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई लेकिन परिजनों द्वारा हत्या का संदेह किये जाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस को मृत्यु संदेहास्पद लगी और जांच करते हुए उनके पीए सहित अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । होटल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि सोनाली फोगाट को अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ पिलाया गया था ।