Categories: knowledgeNews

Taxpayer नहीं है तब भी PAN Card जरूरी, होते हैं यह फायदे

Published by

PAN Card: केंद्र सरकार द्वारा पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को अब अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने इस प्रक्रिया के लिए डेडलाइन भी जारी की थी इसके बावजूद भी अगर आपने अपना आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो अब आपको अपने आधार से पैन को लिंक करवाने के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड बनाने पर आपको कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

इस बात को तो आप जानते होंगे कि हमारा पैन कार्ड (PAN Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला अत्यंत जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह न सिर्फ हमें इनकम टैक्स रिटर्न भरने या टैक्सपेयर्स के लिए काम आता है बल्कि हम अन्य कहीं जगह पर भी अपने पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अब अनिवार्य बना दिया है। आपको पैन कार्ड बनवाने पर कई सारे फायदे हो सकते हैं।

PAN Card

करदाताओं को ट्रैक करने के लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा उपयोग किए जाने के अलावा हम कई सारे लेनदेन के लिए भी अपने पैन कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे अभी कई जगहों पर पैन कार्ड का इस्तेमाल करना आवश्यक भी हो चुका है। इसलिए हमें पैन कार्ड के इस्तेमाल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना भी बेहद ही जरूरी है पुष्पका का इस्तेमाल करने पर हमें कहीं सारे फायदे होते हैं। जैसे में टैक्स कटौती का लाभ, डिमैट अकाउंट खोलने का लाभ, बिजनेस स्टार्ट करने का लाभ इनकम टैक्स फाइलिंग और विदेशी मुद्रा खरीदने के अलावा भी कई सारे लाभ शामिल है।

टैक्‍स कटौती

बैंक अकाउंट से हमारा पैन कार्ड लिंक होने पर कम कटौती होती है कुछ तो यदि हमारे बचत जमा पर 10,000 रुपए से ज्यादा की वार्षिक ब्याज आम वाले किसी भी व्यक्ति ने अपने पैन कार्ड को बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो संबंधित बेक 10 फ़ीसदी के बजाय 30 फ़ीसदी की दर से टीडीएस वसूल करेगा।

PAN Card

बिजनेस शुरू करने में मदद

जब भी हम अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें PAN Card की आवश्यकता होती है। भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानदंडों के अनुसार देश में सभी व्यवसाय के लिए पान कार्ड अनिवार्य है। साथ ही सभी बिजनेस कंपनियों को भी अपने व्यापार और टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर टीआरएन की भी आवश्यकता रहती है।

डीमैट एकाउंट या बैंक एकाउंट खोलना

सेबी के नियमों के मुताबिक अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो वह अपना डीमैट एकाउंट नहीं खाल सकता, जिसका सीधा मतलब है कि वह स्‍टॉक मार्केट में भी निवेश नहीं कर सकता है।

विदेशी मुद्रा ख़रीदने के लिए

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत, 50,000 रुपए या उससे अधिक की विदेशी मुद्रा खरीदने के लिए भी पैन कार्ड ज़रूरी है।

आरबीआई बांड या बीमा का निवेश और खरीद के लिए
किसी व्यक्ति को निवेश करने से पहले, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (एएमएफआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध एक फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके अलावा, उसे एक एड्रेस का प्रमाण और PAN Card की एक सेल्‍फ वेरिफाई कॉपी लगानी होगी। आरबीआई बांड में 50,000 रुपए या उससे ज्यादा का निवेश करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।

नकद जमा, बैंकर चेक, भुगतान आदेश, बैंक ड्राफ्ट के लिए

यदि कोई भी व्यक्ति बैंकर चेक, पे ऑर्डर, बैंक ड्राफ्ट या फिर 50,000 रुपए की सीमा से ज्यादा की नकद जमा राशि का ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहता है तो उसे पैन कार्ड दिखाना होगा।

बाप रे! मक्का के छिलके से लाखों कमा सकते हैं कभी सोचा नहीं था

Bihar में सरकारी इंजीनियर के यहां विजिलेंस ने मारा छापा, मिला 4 करोड़ कैश और ज्वेलरी, नोटों की गिनती जारी

PAN Card

चारपहिया वाहन खरीदने या बेचने के लिए

अगर कोई भी व्यक्ति चार पहिया वाहन बेचना या खरीदना चाहता है तो उसके लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। यहां तक ​​कि यदि कोई व्यक्ति कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है, तो भी उसके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।

अचल संपत्ति की खरीदार फरोख्त के लिए

एक व्यक्ति को अचल संपत्ति बेचते या खरीदते समय पैन डिटेल देना जरूरी होता है। जैसे घर बेचना चाहता है और उसके घर की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है तो पैन कार्ड अनिवार्य है।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग के लिए

टैक्स भरने के लिए पात्र सभी व्यक्ति को अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना पडता है और ऐसा करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।

Recent Posts