Categories: Viral News

Australia का आसमान भर गया गुलाबी रोशनी से, लोगों को लगा एलियंस आये हैं, जानिए पूरा मामला

Published by
Australia

Australia: दुनिया में कई रहस्यमयी घटनाएं होती रहती हैं । कई बार ये हमारी समझ से बाहर होती हैं और हम उन्हें चमत्कार मान लेते हैं पर सच्चाई कुछ और ही निकलती है । कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही घटना ऑस्ट्रेलिया में घटी जिसने सभी को भौचक्का कर दिया । बीते महीने ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी विक्टोरिया में आसमान गुलाबी रंग से भर गया ।

आमतौर पर हम नीला आसमान देखने के आदी हैं और रात में यह काला दिखता है पर आप कल्पना कीजिये कि रात के समय मे आसमान गुलाबी रंग से भर उठे तो इसे चमत्कार ही मानेंगे । ऐसा ही वहां के लोगों को लगा और वह लोग कयास लगाने लगे कि यहां पर एलियंस आये थे ।

लोगों को लगा एलियंस उतरे हैं

Australia

Australia के उत्तरी विक्टोरिया स्थित मिलडुरा शहर की गुलाबी रोशनी से भरी आसमान की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुईं । लोग तरह तरह के कयास लगाकर इन फोटोज को शेयर करते रहे । जहां कुछ लोग मानते रहे कि हो न हो यहां पर एलियंस(अन्य ग्रह के प्राणी) उतरे होंगे वहीं कुछ अन्य लोग इसी तरह की आशंकाएं जताते रहे । हालांकि गुलाबी रोशनी से भरे इस आसमान की फोटोज की सच्चाई जब सामने आई तो लोग हैरान रह गए ।

इसलिए गुलाबी हुआ आसमान

Australia

Australia के उत्तरी विक्टोरिया में पिछले महीने रात को आसमान जब गुलाबी रोशनी से भर उठा तो तमाम लोग कई तरह के कयास लगाते रहे । लोगों को लगा कि इस जगह पर एलियन्स की आवाजाही हुई है इसीलिए यहां पिंक कलर की रोशनी से आसमान नहाया हुआ है । हालांकि बाद में इस घटना की सच्चाई भी सामने आई । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चमक किसी एलियंस के आने से नहीं बल्कि उस शहर में स्थित एक दवा कम्पनी की वजह से हुई है ।

जानकारी के मुताबिक मिलडुरा शहर में दवा कम्पनी कैन ग्रुप स्थित है जो कि अपनी दवाओं को तैयार करने में लगी हुई थी । आमतौर पर कम्पनी ब्लैकआउट ब्लाइंड्स को रात में बन्द कर देती है लेकिन उस रात किसी वजह से कम्पनी ऐसा नहीं कर पाई जिससे वहां आसमान का नजारा गुलाबी हो गया ।

कम्पनी भांग के पौधों को विकसित करने में कर रही थी पिंक रोशनी का उपयोग

Australia

ग़ज़ब! तरीका निकाला है इन्होंने बच्चों को पढ़ाने का, ऐसी मजेदार कविता से

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं Sonali Phogat के पास था 50 तोला सोना, जमीन, बैंक बैलेंस समेत इतनी सम्पत्ति

Earthsky की एक रिपोर्ट के अनुसार कैन ग्रुप ने इस शहर में भांग की खेती करने का लाइसेंस प्राप्त किया है । इस दवा कम्पनी ने कैनबिस यानी भांग को चिकित्सीय उपयोग के लिए उत्पादन करने का लाइसेंस लिया है । ऐसा करने वाली कैन ग्रुप ऑस्ट्रेलिया की पहली कम्पनी है । आसमान गुलाबी होने की घटना के पीछे की सच्चाई बताते हुए कैन ग्रुप के सीनियर कम्युनिकेशन मैनेजर राइस कोहेन ने द गार्जियन को बताया है कि भांग के पौधों को विकसित करने के लिए लाइट के विभिन्न स्पेक्ट्रम का उपयोग किया जाता है ।

कम्पनी पौधों को विकसित करने के लिए अक्सर लाल रंग के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करती है । उन्होंने बताया कि अक्सर वह इन स्पेक्ट्रम का उपयोग दिन में करते हैं और शाम होते ही ब्लैकआउट ब्लाइंड्स की वजह से यह चमक रुक जाती है पर बीते बुधवार को ऐसा नहीं हो पाया और इसी वजह से आसमान गुलाबी रोशनी से भर गया ।

कम्पनी ने नहीं बताई सही लोकेशन

वहीं कैन ग्रुप ने यह जरूर बताया है कि उसे दवा के रूप में भांग की खेती करने का लाइसेंस मिला हुआ है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इसकी फैसिलिटी कहाँ पर है । बुधवार को जब आसमान गुलाबी रोशनी से भर उठा तब भी कम्पनी ने कारण जरूर बताया लेकिन यह नहीं बताया कि उनकी कम्पनी कैनबिस के पौधों को किस लोकेशन में विकसित करती है ।

Recent Posts