Categories: NewsPolitics

Bhagwant Mann को नशे में होने के कारण प्लेन से उतारा गया, आप नेता बोले- तबियत सही नहीं थी

Published by
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं । तमाम वजहों के अलावा उनका सुर्खियों में रहने की एक वजह उनका शराब पीना भी है । अब फिर से खबर आ रही है कि भगवंत मान को शराब के नशे में होने के चलते फ्लाइट से उतार दिया गया । ये वाकया उस वक्त हुआ जब पंजाब सीएम जर्मनी दौरे से भारत वापस लौट रहे थे । एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब सीएम मान को लुफ्तअन्सा एयरलाइन ने उस वक्त प्लेन से उतार दिया जब वह शराब के अत्यधिक नशे में थे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।

एयरलाइन ने प्लेन और अन्य यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें यात्रा करने की इजाजत नही दी । अब इसको लेकर पंजाब के विपक्षी दल सत्तारूढ़ आप पर हमलावर हो गए हैं और जवाब देने को कहा है जबकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है वहीं इस मामले में लुफ्तआंसा एयरलाइन ने भी बयान जारी किया है ।

जर्मनी दौरे पर गए थे सीएम Bhagwant Mann

Bhagwant Mann

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीती 11 सितंबर को जर्मनी दौरे पर गए थे । आधिकारिक रूप से सरकारी दौरे पर जर्मनी गए भगवंत मान वहां से विदेशी निवेश लाने के उद्देश्य से गए थे । कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि भगवंत मान ने अपने दौरे में लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW को पंजाब में एक यूनिट लगाने के लिए राजी कर लिया है । वहीं 18 सितंबर को जर्मनी दौरे से वापस लौट रहे भगवंत मान के बारे में इंडियन नैरेटिव नामक वेबसाइट ने खबर छापी कि

सीएम मान को पिये होने के चलते लुफ्तअन्सा एयरलाइन ने अपनी फ्लाइट में यात्रा करने की इजाजत नहीं दी और उन्हें नीचे उतार दिया गया इस दौरान वेबसाइट के अनुसार कथित रूप से एक चश्मदीद यात्री की मानें तो भगवंत मान शराब के काफी नशे में थे और ठीक से चल नहीं पा रहे थे जिससे उनकी पत्नी और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सम्भाला । वहीं प्लेन से नीचे उतारे जाने पर भगवंत मान फ्लाइट क्रू से भी उलझ गए और काफी देर तक बहस चलती रही ।

पिये होने के चलते दिल्ली लौटने में हुई देरी

Bhagwant Mann

रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम Bhagwant Mann को 18 सितंबर को जर्मनी दौरे से वापस आना था । वहीं 17 सितंबर को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी जिसे दिल्ली के लिए उड़ान भरना था । लेकिन देरी होने की वजह से इस फ्लाइट ने करीब 4 घण्टे की देरी से शाम 5 बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरी । जब 4 घण्टे की देरी से फ्लाइट ने उड़ान भरी तो वह दिल्ली भी 4 घण्टे की देरी से ही पहुंची ।

रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइट को दिल्ली रात करीब 1 बजे लैंड करना था लेकिन देरी होने के चलते फ्लाइट करीब 4 बजे नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी । माना जा रहा है कि देरी होने की वजह सीएम भगवंत मान का शराब पिये होना था ।

अकाली दल और कांग्रेस ने आप से मांगा जवाब

Bhagwant Mann

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

Chandigarh MMS लीक का आरोपी सन्नी सहित 1 अन्य गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को सत्तासीन आप सरकार पर हमला बोलते हुए उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है । SAD अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा

सहयात्रियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स काफी विचलित करने वाली हैं कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को अत्यधिक नशे में होने की वजह से चलने योग्य और यात्रा करने योग्य ना पाते हुए लुफ्तान्सा की फ्लाइट से उतार दिया गया. और इस वजह से उड़ान में करीब चार घंटों की देरी हुई. वो आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेन्शन में भी नहीं जा पाए. इस खबर से पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मसार होना पड़ा है.”

Bhagwant Mann

वहीं शियद अध्यक्ष ने इस मामले में केंद्र सरकार से भी अपील की है कि वह मामले की जांच करें ताकि सच्चाई पता चल सके क्योंकि इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब हुई है । वहीं आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें बकवास करार दिया है । बता दें कि आप प्रवक्ता ने कहा कि सीएम अपने शेड्यूल के हिसाब से ही लौटे हैं उन्होंने 18 सितंबर को जर्मनी से फ्लाइट पकड़ी और 19 सितंबर को वापस लौटे। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और ध्यान भटकाने की कोशिश है ।

वहीं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम की तबियत भी खराब हो सकती है वहां कोई और मौजूद नहीं था और पहले से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि क्या हुआ था । उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है । वहीं एक और पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि सीएम की तबियत ठीक नहीं थी ।

पहले भी नशे में होने के लगे हैं आरोप

Bhagwant Mann

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Bhagwant Mann पर शराब पिये होने का आरोप लगा है । पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले भी उनपर नशेबाजी करने के आरोप लगते रहे हैं । बता दें कि कथित तौर पर साल 2015 में शराब पिये होने के कारण भगवंत मान को फरीदकोट,पंजाब के एक गुरुद्वारा से बाहर निकाल दिया गया था । वहीं उनपर संसद में भी शराब पीकर पहुंचने के आरोप लग चुके हैं । वहीं साल 2019 में उन्होंने एक रैली में मां की कसम खाते हुए शराब को हाथ न लगाने का वादा किया था ।

Bhagwant Mann

Recent Posts