Categories: Viral News

Chandigarh MMS लीक का आरोपी सन्नी सहित 1 अन्य गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

Published by
Chandigarh

Chandigarh: मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी(CU) के हॉस्टल में रहने वाली छत्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में हिमाचल पुलिस ने आरोपी सन्नी मेहता और एक अन्य को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि हॉस्टल में अपनी महिला दोस्त से आरोपी रँकज वर्मा ने 60 से अधिक छात्राओं के नहाते हुए अश्लील वीडिओज़ बनवाये और उन्हें सोशल मीडिया सहित इंटरनेट पर वायरल कर दिया । इससे पहले पंजाब पुलिस ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाली हॉस्टल की ही छात्रा को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपने ही हॉस्टल की छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाये और उन्हें शिमला के अपने दोस्त को भेज दिए ।

बता दें कि वीडियो बनाने वाली लड़की भी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है । दोनो लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे । पुलिस ने सन्नी मेहता को रोहड़ू से तो दूसरे आरोपी रँकज वर्मा को ढुलू से गिरफ्तार किया । लड़की ने अपने मोबाइल में जिस आरोपी की फ़ोटो दिखाई थी उसका नाम रँकज वर्मा है । सूत्रों के मुताबिक हिमाचल पुलिस ने दोनो आरोपियों को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था ।

एक बेकरी में तो दूसरा ट्रेवल एजेंसी में करता है काम

Chandigarh

Chandigarh यूनिवर्सिटी के टैगोर हॉस्टल से कथित रूप से लीक हुई अश्लील वीडियो को फैलाने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । बता दें कि सन्नी मेहता(23) जहां बेकरी में काम करता है तो वहीं रँकज(31) एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है । रँकज मूल रूप से ठियोग के संधू क्षेत्र का रहने वाला है । हिमाचल पुलिस ने दोनो आरोपियों को रविवार शाम पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

शनिवार शाम को खुला था मामला

Chandigarh

Chandigarh यूनिवर्सिटी के टैगोर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया जब उन्हें पता चला कि उनके हॉस्टल में नहाते हुए किसी ने वीडियो बना लिए हैं । इस बात की जानकारी सबसे पहले यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को हुई जिसने अपने मोबाइल पर अपने ही हॉस्टल की छत्राओं के अश्लील वीडियो देखें जिसके बाद हंगामा मच गया । पहले जानकारी हुई कि सिर्फ एक ही वीडियो वायरल हुआ है लेकिन बाद में हंगामा कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि 60 से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल किये गए हैं ।

Chandigarh

वीडियो बनाने वाली छात्रा ने क्या बताया

Chandigarh

इस मामले में एक लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसपर हॉस्टल की लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बना लेने का आरोप है । छात्रा से जब हॉस्टल वार्डन ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने एक वीडियो बनाया था और उसे शिमला में रहने वाले एक दोस्त को भेजा था । पहले उसने कहा कि वह लड़के को नहीं जानती । जब उससे पूछा गया कि वह कब से ये वीडियो बना रही है तो उसने इस बात का भी जवाब नहीं दिया । वीडियो में वह बार बार कहती नजर आ रही है कि उससे गलती हो गयी आगे से ऐसा नहीं करेगी ।

वहीं पंजाब पुलिस की रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर और मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि लड़की ने शिमला में अपने दोस्त को सिर्फ अपना एक वीडियो बनाकर भेजा था । दूसरी लड़कियों का नहीं ।

Chandigarh

जिन लड़कियों के वीडियो बनाये गए उन्होंने क्या कहा

Chandigarh

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वॉइस मैसेज वायरल हो रहा है जिसे कथित रूप से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा का बताया जा रहा है जिसका वीडियो धोखे से बना लिया गया है । हालांकि अभी तक इस वॉइस नोट्स की पुष्टि नहीं हो सकी है । इसमें एक लड़की कह रही है कि

एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है । शुरू में कहा जा रहा था कि 4 लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है लेकिन 60 प्लस लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं । डी ब्लॉक, सी ब्लॉक, बी ब्लॉक सभी ब्लॉक की लड़कियों के वीडियो बनाये जा रहे हैं । जिस लड़की ने ये वीडियो बनाकर वायरल किये हैं उसे बन्द करके रखा है । कालेज प्रशासन और वार्डन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं । हम लोगों को सुबह से इस बात के लिए राजी किया जा रहा है कि मामले को दबा दो ।

दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाला ये बच्चा pen बेचता है, पर इंग्लिश फर्राटे से बोलता है

Success Story – सिर्फ 500 रुपये उधार लेकर के शुरू किया अपना बिजनेस, 1000 करोड़ के मालिक आज है ये

यूनिवर्सिटी की छत्राओं ने किया प्रदर्शन

Chandigarh

वहीं वीडियो वायरल होने की खबर फैलते ही यूनिवर्सिटी की छात्राएं हॉस्टल खाली कर बाहर निकल आईं और वी वांट जस्टिस के नारे लगाने लगीं । छात्राओं ने पूरी यूनिवर्सिटी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगीं जिससे कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स बुलाया गया । वहीं पुलिस ने आने के बाद छात्राओं को समझाने की कोशिश की तो उग्र छात्राओं ने पुलिस की गाड़ियां पलट दीं । वहीं पुलिस ने हल्का सा लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली । बाद में भारी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी में तैनात कर दिया गया । बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 6 दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया ।

Chandigarh

छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश? पुलिस का इनकार

Chandigarh

Chandigarh यूनिवर्सिटी से लीक हुई अश्लील वीडियो का मामला गहराता जा रहा है । जहां शनिवार देर रात यूनिवर्सिटी से एम्बुलेंस द्वारा छात्राओं को ले जाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्लील वीडियो वायरल होने के चलते छात्राओं ने सुसाइड की कोशिश की है । वहीं पंजाब पुलिस इससे इनकार कर रही है । पुलिस और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कहा है कि किसी छात्रा ने सुसाइड नहीं किया । ऐसे में पुलिस अधिकारियों के बयान पर ही सवाल उठ रहे हैं । बता दें कि इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि हॉस्टल की 2 वार्डन को बर्खास्त कर दिया गया है ।

Recent Posts