Categories: knowledge

Mirror in Lift: जानिए लिफ्ट में क्यों लगे होते हैं शीशे, चेहरा देखना नहीं बल्कि ये है असली वजह

Published by
Mirror in Lift

Mirror in Lift: रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर ही हम लिफ्ट का प्रयोग करते हैं । इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब हमें किसी ऊंची इमारत में चढ़ना होता है । ऊंची इमारतों में सीढ़ियों से चढ़ने में हमें जहां काफी मेहनत करनी पड़ती है वहीं ये सबके लिए आसान भी नहीं होता । ऐसे में किसी भी इमारत में लिफ्ट बड़े काम आती है । हम मिनटों में कई मंजिला इमारत में पहुंच जाते हैं । अक्सर आपने देखा होगा कि लिफ्ट में शीशे भी लगे होते हैं जिनमे हम खुद को देख सकते हैं पर क्या आपको पता है कि ये शीशे किस वजह से लगाये जाते हैं ।

अगर आपको लगता है कि ये शीशे लिफ्ट में सफर करने वाले लोगों के चेहरे देखने के लिए लगाए जाते हैं तो बात सिर्फ इतनी ही नहीं है । लिफ्ट में शीशे लगाए जाने की वजह बहुत ही गहरी है। आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।

लिफ्ट में लगे होते हैं शीशे

Mirror in Lift

आजकल हर ऊंची इमारत में लिफ्ट का होना सामान्य बात है । कोई अस्पताल हो , शापिंग मॉल हो या कोई रिहायशी इमारत आजकल हर इमारत में लिफ्ट लगी होती हैं । अक्सर हम इनका उपयोग करते भी हैं क्योंकि सीढ़ियों से कई मंजिला इमारत में चढ़ना काफी थकान भरा है । इसी वजह से ऊंची इमारतों में लिफ्ट इंस्टॉल करवाई जाती है । आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक लिफ्ट में शीशे नहीं लगे होते थे जिससे लिफ्ट में सफर करने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कत भी होती थी । दरअसल तब पता नहीं चल पाता था कि हम किस मंजिल पर पहुंच गए हैं ।

इसलिए लिफ्ट में लगाये जाते हैं शीशे

Mirror in Lift

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की 

रसोइए के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रिंसिपल को ग्रामीणों ने खम्भे से बांध दिया, लगाया इतना बड़ा जुर्माना

आजकल की लगभग हर इमारत की लिफ्ट में आपको शीशे लगे हुए मिल जाएंगे । जहां कई लोग लिफ्ट में सफर करते हुए शीशों में खुद को देखते हैं तो वहीं कुछ लोग शीशे के पार देखते हुए अपना सफर एन्जॉय करते हैं । आपको बता दें कि लिफ्ट में शीशा पहले नहीं लगा होता था जिससे सफर करने वाले घुटन महसूस करते थे । जहां कुछ लोग कलास्टरफोबिक होते हैं और लिफ्ट जैसी बन्द जगह पर असहज महसूस करने लगते हैं । जिसका ध्यान रखते हुए कम्पनियों ने लिफ्ट में शीशे लगवाने शुरू कर दिए ।

ध्यान बंटाने के काम आता है शीशा

Mirror in Lift

लिफ्ट में शीशे न लगे होने से जहां लोग असहज महसूस करते थे वहीं लोगों के पास ध्यान बंटाने के लिए भी कुछ नहीं होता था । ऐसे में जैसे ही लिफ्ट बन्द होती थी लोग असहज महसूस करने लगते थे और घबराहट होने लगती थी । दरअसल लोगों को ये भी पता नहीं चल पाता था कि वो इस वक्त कहाँ पर हैं । इसलिए लिफ्ट बनाने वाली कम्पनियों ने लिफ्ट में शीशे लगाने शुरू कर दिए ताकि लोगों का ध्यान भटके और वो कम असहज महसूस कर सकें ।

Mirror in Lift, लिफ्ट में शीशे लगाने की ये भी है वजह

Mirror in Lift, वहीं लिफ्ट में शीशे लगाए जाने की दूसरी वजह ये है कि पहले सफर कर रहे लोगों का ध्यान लिफ्ट के ऊपर या नीचे जाने की स्पीड पर ही रहता था । ऐसे में ज्यादा ऊंची इमारतों में लिफ्ट से जाने पर लोगों को लगता था कि काफी समय लग रहा है । ऐसे में सामने कुछ न दिखने पर लोग लिफ्ट की स्पीड से विचलित हो जाते थे । लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए लिफ्ट में शीशे लगाये जाने शुरू हुए ।

Recent Posts