इस पोस्ट में
कुछ ऐसे व्यायाम हैं जिन्हें करने के लिए मशीन की आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ती है. ऐसे व्यायाम भी है जिन्हे आप आसानी से घर पर भी कर सकते हैं, बिना किसी स्पेशल इक्विप्टमेंट के, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे व्यायामों के बारे में.
Exercise : पुश अप आपके ट्राइसेप्स और मसल्स के लिए है बेस्ट.
पुल अप करने के लिए आपको अन्य किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लोअर बॉडी टोंड रहे तो स्क्वाट अवस्य करें.
डिप्स भी एक काफी अच्छी बॉडी वेट एक्सरसाइज है जो आपके आर्म्स को मजबूत करती हैं.
जब भी आप रोजमर्रा के व्यायाम के विषय में सोचते होंगे तो आपके दिमाग में रहता होगा कि ऐसी एक्सरसाइज जिसको करने से सभी मांसपेशियां सक्रिय हो जाएं. जिसके कारण आपकी बॉडी पूरे दिन एनर्जेटिक रहे. हालांकि बहुत से लोगों का ऐसा मानना होता है कि ऐसा जिम में जाकर भारी मशीनों को उठाकर ही होता है. बल्कि यह सत्य नही है यह उनकी गलतफहमी होती है. कुछ ऐसे भी व्यायाम हैं जिन्हें करने के लिए मशीन की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती है. बल्कि आप बहुत ही आसानी से घर पर भी कर सकते हैं, तो आइए जाने उन व्यायामों के बारे में.
अगर आप चाहते हैं कि स्ट्रेंथ और मसल्स बनी रहे तो रोजाना सुबह रूटीन में इन एक्सरसाइज को शामिल कर लीजिए.
यह बॉडी वेट का सबसे कॉमन एक्सरसाइज है. आप इसे घर पर हर दिन कर सकते हैं. यह आपके ट्राइसेप्स और मसल्स के लिए बेस्ट भी है. यह एक्सरसाइज पाल्म शोल्डर के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है.
अगर आपके घर में कोई पुल अप बार हो तो उसका उपयोग वार्म अप की तरह करें. इसे फिनिशर एक्सरसाइज भी कहते हैं. इसको करने के लिए आपको किसी भी मशीन की जरूरत नहीं है.
चंद सेकेंड में सुनती हैं सभी देश के नाम और राजधानी आप समझ सकते हैं तो समझ के बताइए
जानें कौन है बाइसेक्सुअल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाती सचदेव, जो Love is Love वीडियो से हुई वायरल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लोअर बॉडी टोंड रहे तो स्क्वाट अवश्य ही करें. यह आपकी हेमस्ट्रिंग को मजबूत करते हैं. अगर आप सूमो स्क्वाट करते हैं तो हेमस्ट्रिंग के लिए काफी अच्छी होती हैं.
डिप्स भी एक बहुत ही अच्छी बॉडी वेट एक्सरसाइज है जो कि आपके आर्म्स को बहुत ही ज्यादा मजबूत भी करती हैं. इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप किसी साधारण कुर्सी या बेंच का उपयोग कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह आपको सिर्फ सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी प्रकार से योग्य चिकित्सा के राय का विकल्प नहीं है. और अधिक इनफॉर्मेशन के लिए हमेशा ही किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से अवश्य ही परामर्श करें. भारत एक नई सोच इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का कोई दावा नहीं करता है.