Belinda Love Raigear: एक रियलिटी टीवी स्टार ने बताया है कि उन्हें ऐसा एडिक्शन या बीमारी थी कि वह हफ्ते में लगभग 6 दिन रोमांस के लिए पार्टनर को ढूंढती फिरती थीं. लेकिन 8 साल पहले ही उन्होंने अपने इस एडिक्शन पर नियंत्रण कर लिया. अब वह रिलेशनशिप गुरु बन गई हैं. उन्होंने कहा कि वह खराब पुरुषों की साथ में चली गई थीं जिसकी वजह से वह एडिक्ट हो गई थी।
इस पोस्ट में
एक रियलिटी टीवी एक्ट्रेस ने अपने सेक्स एडिक्शन को लेकर बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ वह शारीरिक संबंध बना चुकी हैं. टीवी स्टार ने यह भी बताया है कि उनके अंदर अपने सेक्स एडिक्शन की बात को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है.
इस रियलिटी टीवी स्टार और एक्ट्रेस का रीयल नेम Belinda Love Raigear है. वह वर्ष 2017 में आई फेमस ऑस्ट्रेलियन शो द बैचलर में अपने बोल्ड और दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के सेक्सुअल पहलू के बारे में बताया की एक टाइम था जब वह हफ्ते के 6 दिन रोमांस के लिए किसी पार्टनर को ढूंढती फिरती थीं.
एक रेडियो शो के दौरान 38 साल की बेलिंडा ने कहा- सबकुछ ठीक होने के बाद मुझे मेरी समस्याओं के बारे में पता चला. सबसे बड़ा समस्या मेरे फिजिकल रिलेशनशिप्स के साथ था. मैं गलत पुरुषों की बुरी संगति में थी.
बेलिंडा ने 8 वर्ष पहले ही अपने सेक्सुअल एडिक्शन की बीमारी पर काबू पा लिया था. इसके बाद वह टीवी एक्ट्रेस से रिलेशनशिप टीचर बन गईं. उन्होंने कहा- रिक्वरी के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि कुछ पुराने अनछुए चोटों की वजह मैं सेक्स एडिक्शन की बीमारी से ग्रसित हुई थी.
इस एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें तो यह ठीक से याद भी नहीं है कि उन्होंने कितने मर्दों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए हैं. बेलिंडा ने आखिर में बताया कि यह संख्या ‘ शायद 700 से ज्यादा’ होगी. लेकिन टीवी स्टार ने कहा कि वह सेक्शुअल पार्टनर्स के इस संख्या के आंकड़े से शर्मिंदा नहीं हैं.
ग़ज़ब! तरीका निकाला है इन्होंने बच्चों को पढ़ाने का, ऐसी मजेदार कविता से
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं Sonali Phogat के पास था 50 तोला सोना, जमीन, बैंक बैलेंस समेत इतनी सम्पत्ति
टीवी स्टार ने मर्दों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जो भी मर्द मेरे साथ रिलेशन बनाते थे वह जो मैं बोलती थी वह ऐसा ही बोलते थे .उनमें में कुछ चीजें बहुत अच्छी थी. और अगर सही मायने में देखा जाए तो सेक्सुअल रिलेशनशिप से बढ़कर वह खूबसूरत अहसास था जो हमारे और उनके बीच में प्यार के रूप में था.
इस टीवी एक्ट्रेस ने अंत में कहा कि समाज में सेक्सुअल स्तर काफी गिरता जा रहा है .हम लोग फिजिकल रिलेशन का इस्तेमाल बहुत ही गलत मायने में कर रहे हैं यह मात्र एक क्षणिक सुख है. उसके बाद इसका कोई मतलब नहीं रह जाता. उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि अब मैं इस रिलेशन को लेकर गंभीर हूं अब मैं उसी के साथ लंबे समय तक रहूंगी जिसके साथ में अच्छा फील करूंगी.