BCCI : IPL 2022 का Mega Auction 12 एवं 13 फरवरी को होना है। इसमें कुल 10 टीमें IPL में हिस्सा लेंगी। Mega Auction के लिए Team India के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी खुद को रजिस्टर कराया तथा अपना बेस्ट प्राइस 50 लाख रुपए रखा। लेकिन सालों बाद IPL खेलने के सपने पर BCCI ग्रहण दिया है।
इस पोस्ट में
IPL 2022 के Mega Auction इस बार 12 सौ से ज्यादा नाम रजिस्टर करवाया था। लेकिन इसमें से 590 खिलाड़ी ही सिर्फ नीलामी में हिस्सा लेंगे। IPL 2022 Mega Auction के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट (shortlist) कर लिया गया है। इस बार IPL कि इस नीलामी में पूरी दुनिया के 590 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें से 370 भारतीय तथा 200 विदेशी प्लेयर्स इसमें शामिल हैं। लेकिन सालों बाद IPL में खेलने का सपना देख रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को BCCI ने झटका दे दिया है।
सपा सरकार आएगी तो मै पुलिस में भर्ती हो जाऊंगा, अच्छा तो आप यादव हैं
Hindustani Bhau गिरफ्तार हुये हिंदुस्तानी भाऊ…मीडिया पर छिड़ी जंग…
इस बार एस श्रीसंत ने IPL 2022 का Mega Auction के लिए पिछले वर्ष 75 लाख बेस प्राइस से घटाकर 50 लाख रुपए कर दिया था। इस बार अपने कीमत में भी कटौती करने तथा लगातार घरेलू क्रिकेटर में खेलने के बावजूद भी BCCI ने नीलामी में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया है। यानी कि 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम गायब है। श्रीसंत ने आखरी बार IPL में वर्ष 2013 में खेला था तथा फिर फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के कारण से उन पर बैन लग गया था। चूंकि इसके बाद से कोर्ट ने उनका बयान 7 साल तक कर दिया था, तथा तथा इसके बाद से जब बैन खत्म हो गया तो वह लगातार आईपीएल खेलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका सपना तो एक बार फिर से टूटा ही है।