Categories: News

Bijnor में महिला को ससुराल में प्रवेश दिलाने के लिए JCB लेकर पहुंची UP पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला ?

Bijnor

क्या है पूरा मामला

UP के Bijnor जिले की हरिनगर कॉलोनी में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस एक महिला को उसके ससुराल में प्रवेश दिलाने के लिए पहुंची। इस दौरान पुलिस की वहां पर काफी देर तक नोकझोंक भी चली।

काफी देर तक चली नोकझोक

Bijnor

UP के Bijnor जिले की हरिनगर कॉलोनी में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस एक महिला को उसकी ससुराल में प्रवेश दिलाने के लिए पहुंची। इस दौरान ही अधिकारियों की उसके ससुरालियों से करीब करीब एक घंटे तक काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। बंद दरवाजा तोड़ने के लिए JCB बुलाने के बाद घर में महिला को प्रवेश मिल पाया। वहां पर महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।

सुरक्षा प्रदान करने के लिए जारी किया गया आदेश

गांव धौकलपुर निवासी एडवोकेट शेर सिंह ने करीब 5 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री नूतन की शादी, नगर की हरिनगर कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र रोबिन के साथ कराई थी। महिला के पिता के मुताबिक इस मामले में साल 2019 को थाने में महिला के पति रोबिन के खिलाफ संबंधित मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कर के कार्यवाही भी कराई गई थी। पुलिस की पूरी कार्यवाही के बाद भी विवाहिता को उसके ससुराल वालो ने अपने घर में नहीं रखा। उच्च न्यायालय ने प्रशासनिक अधिकारियों को महिला को उसके घर में प्रवेश दिलाने और उसे कड़ी सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी आदेश जारी कर दिए।

Rakesh Jhunjhunwala भारत के वॉरेन बफे की अधूरी रही एक इच्छा, इस निवेश को न कर पाने का रह गया मलाल

Twin tower गिरने के बाद लोगों ने Sarkar पर लगाए आरोप, Bharat Ek Nayi Soch

दरवाज़े को JCB से तोड़ने की दी गई चेतावनी

Bijnor

रविवार दोपहर को उच्च न्यायालय के आदेश पर बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, वरिष्ठ सहायक महबूब अली, विधि सहायक रवेंद्र कुमार,  जिला महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी और थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उक्त महिला नूतन मलिक को उसके ससुराल में प्रवेश दिलवाने के लिए हरिनगर कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान ही मौके पर घंटों तक हंगामा भी रहा। पुलिस ने बंद दरवाजा JCB से तोड़ने की चेतावनी भी दी काफी हंगामे के बाद करीब एक घंटे बाद दरवाजा खोला गया। इसके बाद पुलिस ने सभी कॉलोनी वासियों की मौजूदगी में महिला को उसके घर में प्रवेश भी दिलाया।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts