Atal Bihari Vajpayee: बृहस्पतिवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए। हालांकि पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी ने सरकार में वापसी की है। वहीं पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों में निराशा का माहौल है। लेकिन इन सभी के बीच अगर कोई सबसे ज्यादा हताश निराश है तो वह कांग्रेस है क्योंकि उसने अपना एक और राज्य भी गवा दिया है। चूंकि इन चारों राज्यों में पहले से भी बीजेपी की ही सरकार है तथा एक राज्य में जो आप यानी कि आम आदमी पार्टी के पास जा रहा है वह अब तक कांग्रेस का ही गढ़ हुआ करता था।
इस पोस्ट में
दरअसल उस समय पूर्व मुख्यमंत्री तथा बीजेपी के संस्थापक Atal Bihari Vajpayee ने कांगरे से कहा था कि हम उस घड़ी की प्रतीक्षा करेंगे जब हमें स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो। भले ही आज आप मेरा उपहास उड़ा ले लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब लोग आप का उपहास उड़ाएंगे। उस वक्त Atal Bihari Vajpayee ने यह कहा था कि 1 दिन पूरे देश में कमल खिलेगा। दो दशक पहले ही उन्होंने बीजेपी के दृढ़ निश्चय को सामने रखते हुए संसद में यह कहा था कि हमने मिनट की है और संघर्ष भी किया है।
ये 365 दिन चलने वाली पार्टी है। यह चुनाव में कोई कुकुरमुत्ता की तरह उगने वाली पार्टी नहीं है हम बहुतम इंतजार करेंगे। हालांकि पिछले 8 सालों से पार्टी लोकसभा हो या फिर विधानसभा चुनाव में बंपर वोट हासिल कर रही है।
लोकसभा में कांग्रेस को लेकर Atal Bihari Vajpayee ने जो भविष्यवाणी की थी। वो आज सच साबित होती नजर आ रही है। एक वक्त में देश पर एकक्षत्र राज करने वाली कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश में 5 सीट तक नहीं जीत पाई है। कांग्रेस का बोलबाला उस वक्त कांग्रेस का बोलबाला कुछ ऐसा था कि उनकी सांसद गिरधर गोमांग ने ओडिशा के सीएम रहते लोकसभा में मतदान किया था तथा उसी एक वोट ने बाजी पलट दी थी। कांग्रेस को शायद याद हो या फिर ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर लोग वह लाइने याद कर रहे हैं तथा #atalbiharivajpayee ट्रेंड हो रहा है।
कैसे बन गए सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या कह रहे Manish Kashyap
दहेज नहीं मिला तो शादी के मंडप में नहीं पहुंचा आर्मीमैन दूल्हा, अब धरने पर बैठी दुल्हन
ये पंक्तियां पहली बार लोगों को याद नहीं आई है बल्कि वर्ष 2019 में भी जब बीजेपी आम चुनाव में जीती थी तब भी लोगों ने इन लाइनों को याद किया था। जिस यूपी से कांग्रेस के दिग्गज नेता निकले उसी राज्य में पार्टी को 2.33 फ़ीसदी वोट मिले हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी को 41.39 फ़ीसदी मत प्राप्त हुए हैं। पंजाब में जहां पर उसकी सत्ता थी वहां पर भी कांग्रे स्कोर 22.98 फ़ीसदी तथा आपको 42.01 फ़ीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।