Categories: Viral News

चीते की आवाज पर ट्वीट कर बुरे फंसे Akhilesh Yadav, बीजेपी समर्थकों ने किया ट्रोल !

Published by
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: नामीबिया से लाये गए चीतों की चर्चा इन दिनों खूब हो रही… इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को कुनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था…. इस बीच सोशल मीडिया पर चीतों की आवाज को लेकर भी बहस छिड़ गई… सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट किया… जिसमें एक चीते की आवाज सुनाई दे रही हैं।

Akhilesh Yadav ने ट्वीट वायरल

Akhilesh Yadav

प्रधानमंत्री मोदी ने नामिबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में शनिवार को छोड़ा। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिंजरे में बंद चीते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और चीते की आवाज को लेकर चुटकी लेते हुए ट्वीट कर लिखा की, ‘सबको इंतजार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का।’


अखिलेश यादव के इस ट्वीट का दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय शेरावत ने मजाक उड़ा दिया। शेरावत ने ट्वीट करके कहा, ‘ये ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं। सारा पैसा बर्बाद।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि कोई अखिलेश भईया को बताओ बिल्ली, चीता और शेर अलग-अलग होते हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अखिलेश यादव को यह ज्ञान दिया है कि चीते दहाड़ते नहीं हैं।जिसके बाद अखिलेश यादव का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

भारत से Starlink हुआ गायब, इसरो ने शुरू कर दी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा

Akhilesh Yadav

क्या है सच्चाई चीतों की आवाज को लेकर ?

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेर तेंदुआ बाघ और जगुआर के मुकाबले में चीते दहाड़ते नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर नेशनल जियोग्राफिक की वेबसाइट के अनुसार शेर तेंदुए और बाघ जैसी दहाड़ चीते की नहीं होती। बल्कि Purr (बिल्ली जैसे म्याऊं या घुरघुराहट वाली आवाज) करते हैं।

निमिबिया में स्थित गैर लाभकारी ‘चीता कंजर्वेशन फंड’ यानी की CCF का कहना है की चीते के पैर के तलवे सख्त और दूसरे मांसाहारी जंतुओं की तुलना में कम गोल हैं। और इनके तलवे गाड़ियों के टायर की तरह काम करते हैं। जो इन्हें तेज , तीखे मोड़ों पर घर्षण प्रदान करते हैं।

स्थिर करने का काम करती है

CCF के मुताबिक, चीते की लंबी मांसपेशिय पूंछ एक पतवार तरह स्थिर करने का काम करती है और उनके शरीर के वजन को संतुलित रखती है। शिकार की गतिविधि के अनुसार अपनी पूंछ घुमाते हुए उन्हें तेज गति से उनका पीछा करने के दौरान अचानक तीखे मोड़ लेने में मदद मिलती है। चीता महज तीन सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगा सकता है जो ज्यादातर कारों से कई तेज है। हालांकि, चीते आधा मिनट से ज्यादा अपनी ये रफ्तार कायम नहीं रख सकता।

Recent Posts