Abu Hasan Al-Qurashi: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार की आतंकी गतिविधियां करने और मानवता को बर्बाद करने का उद्देश्य रखने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस का सरगना गिरफ्तार कर लिया गया है, ऐसी खबर अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले से प्राप्त हो रही है।
आईएसआईएस के मुखिया का गिरफ्तार होना किसी भी देश के लिए छोटी बात नहीं है यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है जिससे आतंकवाद के पर कतरने में थोड़ी आसानी होगी। आज हम आपको आईएसआईएस के इस सरगना के बारे में बताएंगे कि यह कौन है और कैसे पकड़ा गया।
इस पोस्ट में
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि आखिर यह आईएसआईएस है क्या, तो आपको बता दें कि आईएसआईएस एक प्रकार का आतंकी संगठन है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कट्टरपंथी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए आतंकी गतिविधियां करता रहता है। इसका पूरा नाम “इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया” है इसे आप समझ सकते हैं कि इसकी मुख्य जड़े इराक और सीरिया में जमी हुई है,बहरहाल इसके वर्तमान सरगना को गिरफ्तार कर लेने की खबर बाहर आ रही है।
आईएसआईएस के सरगना अबू-हसन-अल-कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया गया है,आपको बता दें कि अबू हसन अल कुरेशी आईएसआईएस का तीसरा नेता था,इससे पहले आईएसआईएस का लीडर आबू-इब्राहिम-अल-कुरेशी था और उससे पहले आईएसआईएस का सरगना अबू-बकर-अल-बगदादी था। आपको बता दें कि अबू हसन अल कुरेशी आईएसआईएस का तीसरा नेता था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है, यह आईएसआईएस के पहले नेता अबू बकर अल बगदादी का भाई है, इसे अब्दुल्ला कर्दश के नाम से भी जाना जाता है और अगर बात इसकी वास्तविक नाम की करें तो इसका वास्तविक नाम आमिर-मोहम्मद-सईद-अल-सलीबी-अल मावला है।
अबू हसन के बारे में जानकर आपको काफी ज्यादा आश्चर्य होने वाला है,आपको बता दें कि इसने कुरानिक और इस्लामिक डिग्रियां हासिल की हुई है,इसके अलावा इसने पूरे 18 महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है, जिसके बाद जिहादी ग्रुप में शामिल होकर। यह आतंकी गतिविधि करने लगा और अंत में इसे आईएसआईएस का लीडर बना दिया गया।
विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात भी सामने आ रही है की 2007 से 2008 के बीच यह एक मस्जिद में तकरीर भी दिया करता था तो आप समझ सकते हैं कि अबू हसन काफी पढ़ा-लिखा और वेल ट्रेंड आतंकवादी है।
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
Postmaster ने कर दिया ‘खेला’, ग्राहकों के जमा 1 करोड़ रुपये सट्टे में उड़ाए, हुआ गिरफ्तार
अब आपको बताते हैं कि अबू हसन अल कुरेशी की गिरफ्तारी किसने की है और कहां पर उसकी गिरफ्तारी हुई है ,क्योंकि अबू हसन अल कुरेशी एक बहुत ही घातक आतंकी संगठन का सरगना था अतः राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इसकी गिरफ्तारी बहुत महत्वपूर्ण है अतः इस पर एजेंसियां बहुत कुछ कहने से बच रही हैं लेकिन फिर भी मीडिया के गुप्त सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक आईएसआईएस सरगना को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया गया है बता दें कि इस ऑपरेशन में एक भी गोली नहीं चलाई गई है।
सभी बातों को काफी गोपनीय रखा जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति आने वाले समय में इस गिरफ्तारी की घोषणा स्वयं करेंगे।
भारत की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह गिरफ़्तारी बेहद महत्वपूर्ण है ,इस पर आपकी क्या राय है आप हमें जरूर बतायें।