Categories: Corona UpdateNews

5 करोड़ खुराक बर्बाद होने की कगार पर COVAXIN की, भारत बायोटेक ने खुद ही बताया कारण

Published by

COVAXIN: भारत बायोटेक (Bio-Tech) ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के बारे में एक अहम जानकारी दी है। कंपनी ने यह कहा है कि उसके पास पड़ी हुई Corona वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक साल 2023 की शुरुआत में एक्सपायर होने जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि खराब मांग की वजह कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है जिससे चलते भारी नुकसान की भी आशंका है।

COVAXIN

निराशा जताई कंपनी ने

कंपनी ने यह कहा कि हमने अपने आपूर्ति दायित्व पूरे कर लिए हैं तथा टीके की मांग में आई कमी को देखते हुए ही अस्थाई रूप से इसके उत्पादन को फिलहाल अभी बंद करने का फैसला लिया है। हमारे पास अभी भी पर्याप्त मात्रा में खुराक मौजूद हैं बल्कि 5 करोड़ से ज्यादा खुराक एक्सपायर होने की कगार पर हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में company लंबित सुविधा रखरखाव, प्रक्रिया तथा सुविधा अनुकूलन गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

इसने कहा यह कि कोरोना वायरस महामारी के रूप में आए स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान Company की सभी मौजूदा सुविधाओं को COVAXIN के उत्पादन के लिए उसी के मुताबिक बदला गया था। बीते वर्ष लगातार इसका उत्पादन हुआ था।

मांग में आई कमी संक्रमण दर में तेजी से गिरावट के चलते

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक COVAXIN सहित कोविड-19 टीकों की 219.71 करोड़ खुराकें भी दी जा चुकी हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर संक्रमण दर में तेजी से गिरावट भी आ रही है। इसलिए COVAXIN के निर्यात पर विदेशी देशों द्वारा खराब उठान का नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक अब COVID-19 को अब विश्व स्तर पर खतरा नहीं माना जा रहा है। वहीं पर इससे पहले अप्रैल 2022 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र की खरीद एजेंसियों के माध्यम से COVAXIN की आपूर्ति के निलंबन की पुष्टि की तथा सिफारिश की कि वैक्सीन का इस्तेमाल करने वाले देश उचित कार्रवाई करें।

10वीं के छात्र गांव में रहने वाले इस लड़के ने बना दिया फ्री में चलने वाली बाईक

राष्ट्रपति Droupadi Murmu और सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा राय ने किया नृत्य मंडली के साथ डांस

COVAXIN

आंकड़ों के मुताबिक…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने शनिवार को 1,082 ताजा covid-19 मामले दर्ज किए है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,200 रह गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अभी तक COVAXIN सहित कोविड-19 टीकों की 219.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर संक्रमण दर में तेजी से गिरावट भी आ रही है इसलिए COVAXIN के निर्यात पर विदेशी देशों द्वारा भी खराब प्रभाव पड़ा है। विश्व स्तर पर covid का खतरा हुआ कम।

आयात पर लगाई थी रोक ब्राजील सरकार ने

वहीं पर जब 2021 के दौरान COVID-19 संक्रमण अपने चरम पर था। तब ब्राजील सरकार ने विवाद के बाद COVAXIN की दो करोड़ खुराक आयात करने के अपने निर्णय को भी निलंबित कर दिया।

Recent Posts