India Vs Pakistan: पाकिस्तान ने अप्रत्याशित रूप से T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है । रविवार को कमजोर मानी जा रही नीदरलैंड(हॉलैंड) ने बड़ा उलटफेर करते हुए मजबूत साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया । जहां इस अप्रत्याशित हार से ग्रुप में नम्बर 1 चल रही साउथ अफ्रीकन टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी वहीं टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए यह टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसका सीधा फायदा उसे मिला ।
बता दें रविवार को ही एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया । जहां भारत ने ग्रुप स्टेज की समाप्ति पर टेबल टॉप करते हुए 8 अंक अर्जित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं 6 अंक लेकर पाकिस्तान ने भी अंतिम-4 में स्थान पक्का किया । वहीं अब क्रिकेट प्रेमियों से लेकर एक्सपर्ट्स तक भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की संभावनाएं जताने लगे हैं ।
इस पोस्ट में
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्डकप के लिए रविवार का दिन अहम रहा। ग्रुप-2 से जहां भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं हार के साथ ही साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश बाहर हो गयी । जहां ग्रुप-1 से क्वालीफाई करने वाली न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की घोषणा शनिवार को हुई वहीं अब T20 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज की समाप्ति पर सेमीफाइनलिस्ट का भी ऐलान हो गया है ।
जहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप-1 की टॉपर न्यूजीलैंड से 9 नवम्बर को होगा तो वहीं 10 नवम्बर को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा । बता दें कि सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों की भिड़ंत फाइनल में ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवम्बर(रविवार ) को होगी ।
रविवार को साउथ अफ्रीका के बाहर होने और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से ही हर तरफ इसी बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या क्रिकेट फैंस एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में महामुकाबला देख सकेंगे? इस बात की चर्चा न सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमी बल्कि एक्सपर्ट्स और भूतपूर्व क्रिकेटर्स भी करने लगे हैं । बता दें कि भारत और पाकिस्तान को फाइनल में एक दूसरे का सामना करने के लिए सेमीफाइनल के अपने अपने मुकाबले जीतने होंगे । जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड को मात देनी होगी तो वहीं पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए 2021 T20 वर्ल्डकप उपविजेता न्यूजीलैंड को मात देनी होगी ।
देखिए इस बोलने वाले बंदर की नेता गिरी, rancho bandar नेता बनेगा अब
दवा समझकर महिला ने निगल लिया Apple AirPods, पेट में बजने लगा म्यूज़िक, फिर हुआ कुछ ऐसा…
लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट में कम बैक किया है और किस्मत ने भी उसका बखूबी साथ दिया है उससे यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है । बता दें कि पाकिस्तान टीम साल 1992 में लगभग ऐसी ही परिस्थितियों से निकलने के बाद ओडीआई वर्ल्डकप जीता था । ऐसे में यदि भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं तो टीम इंडिया को सावधान रहना होगा । बता दें कि भारत-पाक फाइनल न सिर्फ दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का भरपूर डोज होगा बल्कि दुनियाभर के खेल प्रेमियों के लिए भी यह काफी रोमांचित करने वाला अनुभव होगा ।
वर्ल्डकप में इससे पहले India Vs Pakistan की टीमें अंतिम बार 2007 T20 वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ी थीं जहां धोनी की कप्तानी में भारत ने यह रोमांचक मुकाबला जीतकर पहला T20 वर्ल्डकप अपने नाम किया था । बता दें कि भारत का यह पहला T20 वर्ल्डकप ट्राफी थी जिसके बाद से अबतक वह T20 वर्ल्डकप नहीं जीत सका है । जहां भारत ने अब तक इस फटाफट क्रिकेट के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में 4 बार जगह बनाई है तो वहीं साल 2014 में उपविजेता भी रही थी ।
जबकि पाकिस्तान की बात करें तो T20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान 6 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि उसने भी एक ही बार T20 वर्ल्डकप जीता है(2010 में) । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगी ।